नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को सोने-चांदी के रेटों में सुस्त रही। सोने के वायदा भाव गिरावट के साथ खुलने के बाद सुधरने लगे। सोने के वायदा भाव 62,450 रुपये और चांदी के वायदा भाव 75 ,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।
सोने में आज हल्की गिरावट
सोने के कारोबारी दिन की शुरूआत आज हल्की गिरावट के साथ हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 3 रुपये की गिरावट के साथ 62,412 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 62,477 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,400 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस महीने सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
चांदी में देखने को मिली सुस्ती
वहीं, चांदी के भावों में आज नरमी देखी गई है। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 30 रुपये की गिरावट के साथ 75,379 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 75,401 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,155 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।