जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में लिफ्ट टूट कर गिरने से महिला की मौत के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, अशोक कटारिया ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है, जब तक लाइसेंस निलंबित रहेगा तब तक इस अस्पताल में किसी मरीज को भारती नहीं किया जा सकेगा।
उधर, सरधना विधायक अतुल प्रधान ने आज सीएमओ से मिलकर जिले के सभी नर्सिंग होम व प्राइवेट अस्पतालों में लिफ्ट और अन्य उपकरणों की जांच करने की मांग की और इनमें खामियां पाए जाने वाले अस्पतालों को बंद करने की मांग उठाई।
महिला मरीज की लिफ्ट टूटने से मौत हुई
गुरुवार को कैपिटल हॉस्पिटल में लिफ्ट से नीचे लाई जा रही एक महिला मरीज की लिफ्ट टूटने से मौत हुई थी। इस मामले में सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने उक्त अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
उधर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने शुक्रवार को सीएमओ से मिलकर जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों में लिफ्ट वह अन्य उपकरणों की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि घरों के अंदर नर्सिंग होम चल रहे हैं और उनमें घटिया लिफ्ट व अन्य उपकरण का इस्तेमाल हो रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और मरीज तीमादार घटना का शिकार हो रहे हैं।
लिफ्ट और अन्य उपकरणों की जांच करनी चाहिए
ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों, प्राइवेट नर्सिंग होम की लिफ्ट और अन्य उपकरणों की जांच करनी चाहिए और यदि कोई कमी या लापरवाही वहां मिलती है तो ऐसे अस्पतालों, नर्सिंग होम को बंद कर देना चाहिए। सीएमओ ने उन्हें अस्पतालों की जांच करने का भरोसा दिया।