Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

डीजे को लेकर कप्तान का फिर फरमान

  • विवाह मंडप शादी समारोह में 10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शादी के सीजन के चलते विवाह मंडपों में डीजे बजने को लेकर पुलिस प्रशासन ने इस पर लगाम कसने की तैयारी की है। दस बजे के बाद विवाह मंडप और बाहर सड़कों पर अगर डीजे बजाया गया या उसकी ध्वनि तेज है तो इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी। एसएसपी ने सभी थाना पुलिस को डीजे नियत समय तक बजने के निर्देश दिये हैं।

गंगा स्नान के बाद शादियों का सीजन जोर शोर से चल रहा है। शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता जब किसी विवाह मंडप, रिजोर्ट फार्म हाऊस में व बैंक्वेट हॉल में शहनाईयां न गूंजती हों। लोग शादियों में धूम मस्ती के लिए डीजे पर फिल्मी गानों पर थिरकते देखे जा सकते हैं। डीजों का हाल इतना बुरा है कि इनकी आवाज से होने वाला ध्वनि प्रदूषण हर एक के लिए हानिकारक होता जा रहा है।

वर्तमान में तो ऐसे डीजे शादियों में बज रहे हैं जिसकी धमक के बाद लोगों का शरीर कुछ देर तक इसकी तरंगों की चपेट में आने पर ऐसा धड़कने लगता है जिसका सीधा असर उनके ह्दय पर पड़ता है। देर रात तक शादी विवाह पाटियों व बैंक्वेट हॉल और मंडपों में डीजे बजने पर रोक लगा दी है। एसएसपी ने एसपी सिटी को सभी थानेदारों को दस बजे के बाद डीजे बजने पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

उधर विवाह मंडप, बैंक्वट हॉल के अध्यक्ष विपुल सिंघल से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी विवाह मंडप व बैंक्वेट हॉल में डीजे बजने का समय रात दस बजे तक नियत है, लेकिन शादी पार्टी आयोजित करने वाले दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के परिवार के लोग जबरन दस बजे के बाद ही डीजे बजवाने के लिए जोर देते हैं। पुलिस को यह चाहिये कि अगर कोई भी आयोजक दस बजे के बाद डीजे बजायेगा। तो उसी पर पुलिस की कार्रवाई हो। लेकिन होता इसके उल्टा है। विवाह मंडप मालिक पर ही पुलिस कार्रवाई की जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img