- परास्नातक और स्नातक विषम सेमेस्टर: छात्रों को मिला एक और मौका, छात्र-छात्राओं को दी हिदायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर व संबंधित कालेज में संचालित परास्नातक व स्नातक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बैक परीक्षा फार्म भरने की तिथि में एक ओर मौका दिया है। विवि ने अंतिम तिथि पांच से बढ़ाकर आठ दिसंबर कर दी गई। विवि ने संबंधित कालेज व छात्र-छात्राओं को हिदायत दी है कि वह समय रहते बैक परीक्षा फार्म प्रक्रिया को पूरा कर ले। क्योकि इसके बाद अंतिम मौका नहीं मिलगा।
कुलसचिव अतिरिक्त प्रभार परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र सिंह ने संबंधित सभी कालेजों में संचालित परास्नातक स्तर की एमए, एमकाम, एमएससी, एमएससी (कृषि) के सत्र 2023-24 की विषम सेमेस्टर की प्रथम व तृतीय एवं स्नातक स्तर की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों बीएससी (कृषि) तथा बीएससी (गृह विज्ञान) की विषम सेमेस्टर की प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा व भूतपूर्व छात्रों की परीक्षाओं और सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित एलएलएम एवं एलएलबी त्रिवर्षीय वर्ष की प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं और विवि परिसर में संचालित समस्त स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को छोड़कर एनइपी-2020 के अंतर्गत संचालित बीए, बीएससी एवं बीकाम की प्रथम, तृतीय एवं पंचम की विषम सेमेस्टर दिसंबर-2023 परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भरवाये जाने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर से बढ़ाकर छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका देते हुए 8 दिसंबर तक कर दी है।
विवि ने सभी कालेजों एवं छात्रों को हिदायत दी है कि वह नियमों के अध्ययन के बाद ही परीक्षा फार्म जमा करें। क्योंकि, अंतिम तिथि के बाद फार्म को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को संबंधित कालेजों में 11 दिसंबर तक जमा फार्म जमा करना होगा। इसके अलावा सभी कालेजों को 10 दिसंबर तक प्रयोगात्मक व आंतरिक परीक्षाओं के अंक विवि पोर्टल पर अपलोड कर 12 दिंसबर को विवि के परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।
संस्थागत और व्यक्तिगत बैक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी
विवि ने संबंधित सभी कालेजों को वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत स्नातक स्तर पर संचालित बीए, बीकाम संस्थागत एवं व्यक्तिगत बीएससी, बीएससी, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की संस्थागत और परास्नातक स्तर पर संचालित एमए एवं एमकाम व्यक्तिगत पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा-2022-23 संपन्न कराई जा चुकी है। जिसका परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद समस्त पाठ्यक्रमों की बैक परीक्षा फार्म विवि के पोर्टल पर भरने के लिए अंतिम तिथि 5 दिसंबर प्रस्तावित थी।
संबंधित कंपनी की अनभिज्ञता के कारण परीक्षा फार्मों में आ रही परेशानी को देखते हुए परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं को बैंक पेपर परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने पर अंतिम अवसर प्रदान करते हुए विवि ने छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा फार्म भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर की है। साथ ही समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित परीक्षा फार्म संबंधित कालेजों में जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर रखी है।
वहीं, विवि ने सभी संबंधित कालेज के प्राचार्या एवं प्राचार्य को परीक्षा फार्म विवि के परीक्षा विभाग में 12 दिसंबर तक जमा करने को कहा है। साथ ही कहा है कि सभी अर्ह छात्रों को पोर्टल पर जारी नियमों के अध्ययन के बाद परीक्षा फार्म भरने की हिदायत दी है। इसके अलावा उक्त बैक परीक्षा फार्म वहीं छात्र सम्मिलित होंगे जिन्होेंने वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा दी है। इसके अलावा किसी भी छात्र को परीक्षा फार्म जाम करने की अनुमति नहीं मिल सकेगी।
सीसीएसयू में 14 दिसंबर को होगा तीन पदों पर साक्षात्कार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च असिस्टेंट और फील्ड वर्कर के पद के लिए साक्षात्कार की तिथि 14 दिसंबर घोषित की है। कहा कि सरसों में काले सड़न रोग (जैंथोमोनस कैंपर्ट्रिस) के प्रबंधन के लिए तांबा आधारित नैनो बैक्टीरियोसाइड का संश्लेषण, लक्षण वर्णन और सूत्रीकरण शीर्षक वाली विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं में दो जूनियर रिसर्च असिस्टेंट और एक फील्ड वर्कर पदों के लिए साक्षात्कार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर को 11 बजे निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार को सीसीएसयू के जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग विभाग में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पहुंचना होगा। साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों को बायोडाटा का एक सेट और सभी दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी का एक सेट लेकर आना होगा और जमा कराना होगा।