जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।
बता दें कि बाराबंकी जिले के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश गुप्ता अपनी पत्नी अनीता सिंह, 7 साल की पुत्री गौरी व बहराइच जिले के रहने वाले रिश्तेदार कांति सिंह व प्रीति सिंह समेत 8 रिश्तेदारों के साथ अपनी अर्टिगा कार से शुक्रवार की दोपहर आगरा से ताजमहल देखकर वापस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते वापस लौट रहे थे। इसी दौरान औरास थाना क्षेत्र में यह घटना हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कार सवार 8 लोगों को बाहर निकाला और क्रेन की मदद से एक्सप्रेस वे से मलवा हटाया। इस हादसे में दंपति व उसकी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य रिश्तेदारों की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि कार के अगले पहिया का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर सामने से आ रही एक दूसरी कार से टकराकर दो बार पलट गई जिससे कार सवार 8 लोग दब गए। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस वे पर जाम के हालात बने रहे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त कर मृतक के परिवार के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 3, 2023
सीएम योगी ने हादसे पर दुःख जताते हुए DM व SP को घटना स्थल पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। DM अपूर्वा दुबे व SP सिद्धार्थ शंकर मीना ने घायलों को बेहतर उपचार इंतजाम कराया।