जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनएच-58 पर मंगलवार की देर रात एक कार आग का गोला बन गई। कार में सवार चालक व मालिक ने कूदकर जान बचाई और कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल की गाड़ी को मंगवाकर कार में लगी आग को काबू किया, लेकिन तब तक कार समेत उसमें रखे कागजात पूरी तरह जल चुके थे।
थाना लालकुर्ती क्षेत्र के तिलक रोड निवासी लावनय गोयल पुत्र अनुज गोयल ने बताया कि उसके पिता अनुज गोयल चालक को लेकर वरना कार से मंगलवार को दिल्ली किसी काम से गए थे। जब वह वापस आ रहे थे तो एनएच-58 स्थित राज रिसोर्ट के सामने आते हुए कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया।
कार में शॉर्ट सर्किट होते ही उसके पिता व चालक कार को सड़क किनारे खड़ी कर नीचे कूद गए। इसके बाद देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
उन्होंने मामले की जानकारी कंकरखेड़ा पुलिस को देते हुए दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लावनय ने बताया कि कार में उसकी आरसी व अन्य कागजात भी थे जो आग में जलकर राख हो गए।