Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutछह परियोजनाओं का डिप्टी सीएम करेंगे शिलान्यास

छह परियोजनाओं का डिप्टी सीएम करेंगे शिलान्यास

- Advertisement -
  • 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का होगा शिलान्यास, लोकार्पण

जनवाणी संवाददाता

मेरठ: मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र, लोनिवि मेरठ संदीप कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। यहां मेरठ में मंडल के 9672.27 लाख के 66 कार्यों का शिलान्यास व 1057.39 लाख के एक कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इस तरह मंडल के कुल 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम केवी सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 3316.82 लाख के जनपद मेरठ में मेरठ-दिल्ली मार्ग पर मेरठ-हापुड़ सिटी रेल मार्ग के रेलवे मेवला फाटक के स्थान पर चार लेन उपरिगामी सेतु लंबाई 840.563 मीटर का नामकरण स्व. अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के रूप में करेंगे तथा सर्किट हाउस में मेरठ क्षेत्र में सेतु निगम के अंतर्गत सेतु कार्य 8318.90 लाख के 01 कार्य का शिलान्यास करेंगे।

मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र, लोनिवि मेरठ संदीप कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सर्किट हाउस में जनपद मेरठ के 277.25 लाख के 12 कार्यों, बागपत के 0326.12 लाख के 16 कार्यों, बुलंदशहर के 595.28 लाख के 30 कार्यों, हापुड़ के 154.72 लाख रुपये के सात कार्यों तथा मेरठ क्षेत्र में सेतु निगम के अंतर्गत सेतु कार्य 8318.90 लाख के एक कार्य का शिलान्यास तथा जनपद बुलंदशहर में 1057.39 लाख के 13 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मंडल के 9672.27 लाख के 66 कार्यों का शिलान्यास व 1057.39 लाख के एक कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार मंडल के कुल 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जायेगा।
दो माह के अंदर डिप्टी सीएम का वेस्ट में दूसरा दौरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वेस्ट यूपी को फोकस कर दिया है। दो माह के भीतर यह उनका दूसरा दौरा है। बड़ी तादाद में केशव प्रसाद मौर्य पिछले दिनों शिलान्यास करके गए थे।

अब फिर से लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मीटिंग भी करके गए थे और इस बार भी सर्किट हाउस में मीटिंग की तैयारी की गई है। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के करीब एक हजार से ज्यादा के बैठने की व्यवस्था की गई है।

इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए डीएम व चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी ने दौरा किया। जर्मन वाटर बॉडी टेंट लगाया गया है, यहीं पर मंच बनाया गया है।

मंच पर कौन बैठेंगे। इसकी सूची भाजपा नेताओं ने तैयार की। सर्किट हाउस में ही डिप्टी सीएम पार्टी नेताओं से मिलेंगे तथा यहीं पर पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे।

डिप्टी सीएम गॉडविन होटल में सैनी समाज से होंगे रूबरू

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को 3 बजे एनएच-58 स्थित बागपत बाइपास पर होटल गॉडविन में पहुंचेंगे। यहां पर सैनी समाज की एक मीटिंग को संबोधित करेंगे।

करीब एक घंटा यहां पर रुकेंगे तथा सैनी समाज के लोगों की विधानसभा चुनाव को लेकर फीड बैक लेंगे तथा सैनी समाज को चुनाव में जुटने का आह्वान करेंगे। इस कार्यक्रम में सैनी समाज के नेता समय सिंह सैनी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

सैनी समाज कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं से नाराज चल रहा है, जिसकी नाराजगी दूर करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लगाया गया है। इसी वजह से सैनी समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर डिप्टी सीएम उनसे सीधे रूबरू होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments