Thursday, September 28, 2023
HomeNational Newsरेल हादसे की करेगी सीबीआई, राहुल गांधी ने मांगा अश्विनी वैष्णव का...

रेल हादसे की करेगी सीबीआई, राहुल गांधी ने मांगा अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है।

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है।

उधर, कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। राहुल गांधी ने कहा कि नैतिकता के आधार पर रेलमंत्री को अब इस्तीफा देना चाहिए।

बता दें कि ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments