Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीबीएसई नॉर्थ जोन-1 फुटबॉल टूर्नामेंट गर्ल्स का शुभारंभ

सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 फुटबॉल टूर्नामेंट गर्ल्स का शुभारंभ

- Advertisement -
  • कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का परंपरागत तरीके से किया गया आगाज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंगलवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन -1 फुटबॉल टूर्नामेंट गर्ल्स 2023-24 का परंपरागत ढंग से आगाज किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से सीबीएसई स्कूलों की 36 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल की ओर से किया गया है।

टूर्नामेंट का उद्घाटन सीबीएसई आॅब्जर्वर कुमुद त्यागी, मनप्रीत कौर, स्कूल के प्रबंध निदेशक रवींद्र सिंह, रोहित सिंह, सुनीता पवार, प्रधानाचार्य गिरीश गुलाटी, हेमंत शर्मा, अमित सिंह, अंकुर पवार, दीपक राणा ने परंपरागत तरीके से किया। प्रतियोगिता के पहले दिन 21 मैचों का आयोजन किया गया।

20

जिनमें कुछ प्रमुख मुकाबलों में विद्या ज्ञान स्कूल बुलंदशहर ने डीपीएस मेरठ को 5-4 से पराजित किया। स्टेप बाय स्टेप नोएडा ने फादर एंजल नोएडा की टीम को 1-0 से हराया। सावित्रीबाई फुले नोएडा ने डीपीएस-1 गाजियाबाद को 6-0 से करारी शिकस्त दी। स्मार्ट इंडियन स्कूल रामपुर की टीम ने सरदार पटेल स्कूल गौतम बुद्ध नगर की टीम को 5-0 से मात दी। जबकि आचार्य कुलम स्कूल हरिद्वार की टीम ने सर्वोत्तम स्कूल नोएडा को 3-0 से परास्त किया।

छह खिलाड़ियों का नेशनल में सिलेक्शन

दौराला: सरधना के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुई चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में पदक विजेता राजपाल सिंह जूडो अकादमी भराला के खिलाड़ियों को मंगलवार को अकेडमी पहुंचने पर सम्मानित किया गया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। अकेडमी अध्यक्ष सतेन्द्र सिवाच फौजी ने बताया कि सरधना के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में 26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हुई

सीबीएसई नोर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में राजपालसिंह जूडो अकेडमी के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अकेडमी के 10 में से 9 खिलाड़ियों ने मेडल जीता। एकेडमी के छह विजेता खिलाड़ी 22 से 26 नवंबर को नोएडा में आयोजित होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। खेला जाएगा जूडो नेशनल प्रतियोगिता इस दौरान अमित विहान, एथलीट कोच मनीष सिवाच, भूपेंद्र सिवाच, अंबुज सिवाच, आशीष शर्मा, शिवांगी सिवाच, सृष्टि सिवाच, कीर्ति शर्मा, शिवानी आदि मौजूद रहे।

पीवीवीएनएल की स्पोर्ट मीट 19 व 26 को

मेरठ: राज्य विद्युत परिषद, प्रावधिक कर्मचारी संघ द्वारा जनपद में प्रथम वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन वर्ष 2023 से शुरू किया जा रहा है। जोकि 19 व 26 नवम्बर को किया जायेगा। यह आयोजन हर वर्ष किया जायेगा। इसमें सवर्प्रथम दो ही खेल रखे गये हैं। रस्साकसी, जोकि19 नवम्बर को होगा और बैडमिंटन जोकि 26 नवम्बर को खेला जायेगा। जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी की होगी। प्रत्येक डिवीजन से 2 टीम बनेंगी। प्रत्येक टीम में 2 खिलाड़ी रहेंगें।

उनमें से ही चयन करके डिवीजन की कार्यकारिणी 2 खिलाड़ियो का चयन करेगी, जोकि होने वाले मैच में प्रतिभाग करेंगें। प्रत्येक से एक एक टीम रस्साकसी के लिये व दो दो टीम बैडमिंटन के लिये बनेंगी। सभी से कहा गया है कि इसकी सूचना शीघ्र ही अध्यक्ष व जनपद सचिव को उपलब्ध कराएं। प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 100 रुपये एंट्री फीस देनी होगी। आयोजन की जिम्मेदारी सुमित पाल जनपदीय अध्यक्ष व कपिल देव गौतम जनपदीय सचिवराज्य विद्युत परिषद, प्रावधिक कर्मचारी संघ मेरठ संभाल रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments