Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliयुवाओं में नशे की लत को केंद्र-प्रदेश सरकारें जिम्मेदार: लाड्ढा

युवाओं में नशे की लत को केंद्र-प्रदेश सरकारें जिम्मेदार: लाड्ढा

- Advertisement -
  • पंजाबी लोकगायक हरपाल लाड्ढा सैनी की पत्रकार वार्ता

जनवाणी ब्यूरो |

थानाभवन: युवाओं में नशे की लत के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकारें काफी हद तक जिम्मेदार हैं। एकतरफ तो सरकारें शराब और अन्य नशीले पदार्थों को सरकारी संरक्षण में बेचती हैं और फिर उम्मीद करती हैं कि युवा नशे में संलिप्त न हों, ये लगभग असंभव है।

उक्त विचार पंजाबी लोक गायक हरपाल लाड्ढा सैनी ने क्षेत्र के ग्राम रसीदगढ़ में समाजसेवी रविन्द्र सैनी के यहां आयोजित सगाई समारोह में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए। वर्ष 2011 में ‘फैसला ऑन द स्पॉट’, अपनी प्रथम एलबम निकालने वाले लाड्ढा सैनी ने कहा कि युवाओं में नशा खोरी की समस्या के लिए काफी हद तक प्रदेश सरकारें जिम्मेदार है। अधिकतम राजस्व की चाहत में लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

20 5 e1605700934693

इस बुराई के निवारण के लिए समाज को आगे आना होगा। ‘भगत द रियल हीरो’, ‘सैनियों की क्या बात’, ‘द रियल हीरो’ जैसे अनेक पंजाबी गानों में अपना स्वर देने वाले लाड्ढा सैनी ने कहा कि लोकगायकों की तरक्की के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों का योगदान शून्य है। अपनी मेहनत के बल पर ही कलाकारों को अपना मुकाम हासिल करना होगा। नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मी सिटी बनाए जाने की घोषणा पर उन्होंंने कहा कि घोषणा तो आखिर घोषणा ही होती है।

जब इस पर अमल होगा तभी कलाकारों को इसके फायदा होंगे। ‘सरदारजी अन एलबम’ सहित अनेक पंजाबी गानों में अपना जलवा बिखेरने वाले लाड्ढा ने सैनी युवाओं के लिए अपने संदेश में कहा कि अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत संकल्प और जुझारू होना जरूरी है। तभी हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments