जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट शुक्रवार को चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ्तारी को चुनौती देने और अंतरिम राहत मांगने के मामले में सुनवाई करेगा। हाई कोर्ट ने उससे पहले ने इस मामले में सीबीआई को जवाब दाखिल करने को कहा है। बता दें कि चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में वीडियोकॉन के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को भी गिरफ्तार किया गया है।