जनवाणी संवाददाता |
शामली: पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से धीमानपुरा रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ ने दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया। वहीं पूरा दिन रेलवे कर्मचारी फाटक ठीक करने में लगे रहे। इस दौरान जंजीर डालकर इंजनों को निकाला गया।
गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे धीमानपुरा में तेज गति से आ रहे एक पिकअप और एक ट्रैक्टर-ट्राली ने रेलवे फाटक को टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को मामले की सूचना दी।
जिसके बाद आरपीएफ पहुंची तथा दोनों वाहनों के चालको को हिरासत में ले लिया। रेलवे फाटक को ठीक करने के लिए कर्मचारी पूरे दिन मशक्कत करते रहे। इस दौरान इंजनों को भी जंजीर डालकर निकाला गया। इस दौरान थोडी देर के लिए मौके पर जाम की भी स्थिति बनी रही, देर शाम फाटक के ठीक होने पर रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।