- लपराना में भारतीय कश्यप जन चेतना मंच की बैठक
जनवाणी संवाददाता |
शामली: भारतीय कश्यप जन चेतना मंच के तत्वावधान में कश्यप समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर कश्यप समाज की समितियां बनाकर समाज की एकता पर जोर दिया गया।
रविवार को भारतीय कश्यप जन चेतना मंच के तत्वावधान में ग्राम पंचायत लपराना में एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अयक्षता सुखबीर सिंह कश्यप ने और संचालन पवन कश्यप सैहटा ने किया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में नीटू कश्यप भनेडा ने कहा कि समाज में बदलाव देखने के लिए संगठन की मुख्य आवश्यकता है।
संगठन से समाज में जागरूकता व परिवर्तन संभव है। संगठन के विस्तार में ग्राम पंचायत समिति की बहुत बड़ी भूमिका है। इस प्रकार की समितियां लगातार कार्य करके समाज में सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, और राजनीतिक, बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आओ समाज की आवश्यकताओं का निर्धारण करके भावी भविष्य का निर्माण करें।
बैठक में रूमी कश्यप कैडी, सूरज कश्यप रज्जाक नगर, चौधरी रमेश कश्यप सिसौली ने भी समाज की एकजुटता पर जोर दिया। साथ ही, नौजवानों से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जुल्फी कश्यप, जयबीर कश्यप, राजू कश्यप, सोराज कश्यप, पालेराम कश्यप, सिकंदर कश्यप आदि उपस्थित रहे।