जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चमोली में हुई त्रासदी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार से समन्यवय स्थापित करने के लिए एक टीम गठित की है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। टीम में मंत्री धर्म सिंह सैनी और मंत्री विजय कश्यप को सदस्य बनाया गया है।
उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए एसीएस गृह अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई गई है। सहायता के लिए लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 1070 है।
आपदा प्रभावित यूपी के जनपदों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक कंट्रोल रूम हरिद्वार में स्थापित किया गया है।