जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10:15 बजे सहारनपुर पहुंचे और पुलिस लाइन स्थित सभागार में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और सरकारी अफसरों के साथ मीटिंग कीl
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अपने को समर्थ समझे किसी तरह की सीढ़ी की कोई जरूरत नहीं हैl
किसी तरह की समस्या हो तो सीधे हेल्पलाइन पर बात की जा सकती हैl
सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर मुख्यमंत्री ने थोड़ी सी नाराजगी जाहिर की और देवबंद में शुरू किए जाने वाले एटीएस कमांडो सेंटर के बारे में भी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह से जानकारी लीl
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आगाह किया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को हर हाल में मजबूत बनाए रखना है और अराजक तत्वों तथा गुंडों माफियाओं को हर हाल में काबू करना हैl
भूमाफिया किस्म के लोगों को किसी भी तरह कोई गड़बड़ी नहीं करने देना है और ऐसे लोगों पर लगाम लगाए रखना जरूरी हैl
पुलिस लाइन सभागार में करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री ने बैठक करने के बाद सीधे नगर कोतवाली क्षेत्र के द्वारिका की ओर रुख किया और अभी उन्हें दो स्थलों का निरीक्षण करना है इसके बाद वह सर्किट हाउस में जाएंगे जहां पर मंडली समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हिसाब किताब होगा उनकी गति और प्रगति के बारे में जानकारी ली जाएगीl
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सरसावा एयरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन और नगर निगम तथा सर्किट हाउस में चप्पे-चप्पे पर फोर्स और खुफिया इकाई को भी अलर्ट मोड पर एक रोज पहले से ही कर दिया गया हैl