Wednesday, June 25, 2025
- Advertisement -

अक्सर बच्चे स्कूल जाते समय रोते क्यों हैं ?

Balwadi 1


‘मुझे नहीं जाना स्कूल, मुझे वहां बिल्कुल अच्छा नहीं लगता!’ ऐसा अक्सर ही बच्चों के मुंह से सुनने को मिलता है हालांकि यह काफी समय तक नहीं चलता। परंतु क्या हो अगर बच्चा यह जिद छोड़े ही न? स्कूल जाना हर किसी के लिए जरूरी है। आइए जानें क्या करें जब बच्चा स्कूल नहीं जाना चाहे।

स्कूल स्ट्रेस की निशानी

जब बच्चा स्कूल को लेकर किसी चिंता से घिरा हुआ होता है तो यह उसके शरीर पर नजर आता है। बच्चा पेटदर्द या सिरदर्द की शिकायत कर सकता है। उसे उल्टी आने जैसी समस्या भी हो सकती है। रात को सोने में परेशानी भी हो सकती है। सुबह भी थका हुआ लग सकता है।

ऐसे में आपको समस्या गंभीर लगेगी। बच्चे को क्या खाने को दें उसके लंचबॉक्स में क्या हो। नतीजा यह है कि समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि आप उसे स्कूल भेजने को लेकर भी संशय में हैं। इसी संशय के बीच स्कूल बस का समय भी निकल गया। बच्चे को घर ही रौक लें क्या परंतु अगले दिन भी तो यही सब समस्याएं आपको झेलना पड़ेगी।

आखिर क्यों कुछ बच्चे स्कूल जाना पसंद नहीं करते?

अगर बच्चे को स्कूल में बुरा लग रहा है तो जानें कि आखिर समस्या क्या है। हो सकता है कोई क्लासमेट, कोई अपर क्लास स्टूडेंट आपके बच्चे को किसी तरह से परेशान कर रहा है। इसके अलावा बच्चा किसी खास टीचर से भयभीत हो। कुछ बच्चे दोस्त न होने की कमी से जूझते हैं।

कुछ बच्चे स्कूल से मिलने वाले काम और क्लास में सही समझ ना आने से परेशान होते हैं। काम कठिन लगने पर उनका मन इससे हटने लगता है। पढ़ना मुश्किल हो जाता है और आपका बच्चा अन्य बच्चों से खुद को पिछड़ा हुआ पाता है। ऐसा लगता है उनके लेवल तक आपका बच्चा कभी भी नहीं पहुंच पाओगे।

बच्चे की मदद कैसे करें

बच्चे से बात करें। उसकी समस्या जानने की कोशिश करें। उसके दोस्तों, सहपाठी, टीचर, भाई बहन और स्कूल काउंसलर से भी बात करें। बच्चे की सही तकलीफ का पता लगाएं। ये बहुत जरूरी है। समस्या जानने के बाद थी समाधान हो सकता है।

बच्चे को प्रेरित करें कि वह स्कूल के बारे में कुछ लिखे। उसे जैसा लगता है उसे कागज पर खोले। हर दिन के बारे में आपको बताए या उसे डायरी में लिखे। बच्चे को स्कूल की अच्छी बातों की एक लिस्ट बनाने के लिए कहें। भले ही यह लंच (रिसेस) में बिताया हुआ टाइम ही क्यों न हो। वह जिस विषय में कमजोर है उसे वह सिखाने के लिए मनोरंजक तरीके पता लगाएं।

बच्चे से उसकी पसंद की बात करें। उसे किस चीज का शौक है जानें। बच्चे को उसका प्रदर्शन स्कूल में करने के लिए प्रेरित करें। वह स्कूल में अपना समय इंजॉय करने लगेगा। मानकर चलें कि बच्चे को स्कूल जो कुछ भी ना पसंद है, हर चीज को बदला नहीं जा सकता परंतु आपकी मदद बच्चे की स्कूल लाइफ को बहुत बेहतर बना सकती है।

कुछ मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि मां-बाप बच्चों को अक्सर डांट फटकार या रिश्वत देकर स्कूल भेजना चाहते हैं लेकिन ये दोनों ही तरीके उनके हिसाब से उचित नहीं होते। उनका मानना है कि बच्चे भाग दौड़ करना, उधम मचाना तथा खेलना-कूदना अपना स्वभाव बना लेते हैं और स्कूल में वे यह सभी कार्य नहीं कर पाते, इसलिए वह अक्सर स्कूल जाने में एतराज करते हैं।

छोटे छोटे बच्चे अक्सर सुनते हैं कि स्कूल में मैडम मार लगाती हैं, मुर्गा बना देती हैं। इस तरह की बातों से बच्चों का कोमल मन आहत होता है इसलिए उन्हें स्कूल हौवा लगने लगता है। यह बातें बच्चा स्कूल जाते समय अपने दिमाग में बैठा लेता है और स्कूल का अजनबी माहौल उसे अच्छा नहीं लगता, इसी कारण स्कूल जाना वह पसंद नहीं करता और रोकर अपनी बात मनवाना चाहता है।

ऐसी स्थिति में आपको चाहिए कि आप बच्चे के कोमल मन से इन सब बातों को निकालें। उसे बताएं कि उसे स्कूल में नए-नए दोस्त मिलेंगे, खिलौने मिलेंगे तथा वहां पर झूले भी होंगे। उसके कोमल मन को शुरू से ही स्कूल जाने के लिए तैयार करें।

साथ ही जब बच्चा स्कूल जाने लगे तो उसके प्रत्येक कार्य की प्रशंसा करें। उससे उसके स्कूल के विषय में बातें करें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका बच्चा होमवर्क स्वयं करें।

बच्चे को स्कूल भेजने में सख्ती का प्रयोग न करें। ऐसे में बच्चा अपने को असहाय महसूस करता है और उसका कोमल मन आहत होता है।

बच्चे का मन बहुत ही कोमल होता है। उसे जैसा ढालेंगे। वैसा ही बनेगा।


SAMVAD 13

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Closing Share Market: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, संघर्ष विराम से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वगात और...

Tech News: Google का नया AI Mode भारत में लॉन्च, अब सर्च होगा और स्मार्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Ashadha Amavasya 2025: इस आषाढ़ अमावस्या पर न करें लापरवाही, ये 5 काम बदल सकते हैं भाग्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest JOB: SBI में PO के 541 पदों पर भर्ती शुरू, इस दिन से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img