Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसीएम ने खिलाड़ियों से किया संवाद, हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

सीएम ने खिलाड़ियों से किया संवाद, हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

- Advertisement -
  • सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बागपत
  • मविकला गांव में खिलाड़ियों से किया संवाद व खेल किट देकर सम्मानित किए
  • बागपत सीएचसी में हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बागपत पहुंचे। उन्होंने मविकला गांव में खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें खेल किट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बागपत सीएचसी में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। साथ ही सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया। कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों से संवाद किया। जनप्रतिनिधियों से बैठक कर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनके पेंच कसे और लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का रविवार को बागपत का दौरा रहा। सुबह करीब 10:30 बजे सीएम पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से वह मविकला गांव के किसान इंटर कालेज में पहुंचे। यहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों व कोच से संवाद किया। साथ ही छह खिलाड़ियों को खेल किट से सम्मानित किया। सीएम ने खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इसके बाद वह सीएचसी बागपत पहुंचे। यहां उन्होंने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया। इस हेल्थ एटीएम में 52 तरह की जांच हो सकेगी। सीएम ने सीएचसी में एमएनसीयू का निरीक्षण किया। साथ ही सीएचसी में उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। जनप्रतिनिधियों के साथ भी संवाद किया।

अधिकारियों के कसे पेंच

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों के पेंच कसे और कार्य मे लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। कहा कि विकास कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाइये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments