Sunday, September 24, 2023
HomeDelhi NCRसीएम केजरीवाल ने रद्द की रविवार की छुट्टी, अधिकारियों को दिए यह...

सीएम केजरीवाल ने रद्द की रविवार की छुट्टी, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारी बारिश से हो रहीे समस्याओं पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी मंत्री और मेयर को उन इलाकों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए जहां भारी बारिश के बाद जलभजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में 1982 के बाद जुलाई में एक दिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 253 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments