जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को इंदौर में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 11 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव कहते हैं, “एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर है, इसलिए यदि आप 51 लाख पौधे लगा रहे हैं, तो आप एक पवित्र बात कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि, शास्त्रों में लिखा है कि यदि हम पेड़ों की पूजा करते हैं, तो हम भगवान की पूजा कर रहे हैं।