Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: धर्मपुर गुर्जर गांव में दो पक्षों में बवाल, पथराव और फायरिंग एक घायल

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर गुर्जर में देव स्थल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। जमकर हुए पथराव और फायरिंग में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है।

सोमवार को गांव धर्मपुर में देव स्थल को लेकर लम्बे समय से चल रहे विवाद में महिपाल और गांव के अन्य पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान हुई फायरिंग में एक गोली गौतम पुत्र महिपाल के कंधे में लगी और वह गंभीर घायल हो गया। गांव में हुए संघर्ष की सूचना पर कोतवाल नरेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए घायल गौतम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौतम के स्वजन ने कई लोगों पर फायरिंग और पथराव करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विवाद गांव में स्थित सैकड़ों साल पुराने देवताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को लेकर शुरू हुआ था। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल लगाया गया है। नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img