जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र नई दिल्ली रोड स्थित सीएनजी के पीछे रविवार किसी ने मृत घोड़ी को सड़क किनारे फेंक दिया। सड़क किनारे मृत पड़ी घोड़ी को रात भर कुत्ते नोचते रहे सोमवार को जानकारी मिलने पर सामाजिक जन सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय सैनी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर मृत घोड़ी को दफनाया।
वहीं आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि मृत पशुओं को लोगों के द्वारा यहां कूड़े के ढेर या पीछे की ओर जंगल में फेंक दिया जाता है। जिसे जंगली जानवरों और कुत्तों के द्वारा नोचा जाता है पशु के मृत शरीर में बहुत बुरी दुर्गंध उठाती है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है सामाजिक जन सेवा कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मृत पशुओं को इस इलाके में फेंकने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं इस मामले में परतापुर इंस्पेक्टर सतीश सिंह अत्री का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद मृतक पशुओं को फेंकने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

