जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि याचिका पर सुनवाई करते हुए, शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया है।
यह याचिका वेब सीरीज़ ‘The Bads of Bollywood’ में समीर वानखेड़े के कथित रूप से नकारात्मक चित्रण को लेकर दायर की गई है, जिसका निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है।
Delhi High Court issued summons (notice) on the plea of Sameer Wankhede against Red Chillies Entertainment and others. The High Court has asked Red Chillies Entertainment and others to file a reply within 7 days. The court has asked the petitioner to supply a copy of the petition…
— ANI (@ANI) October 8, 2025
कोर्ट ने क्या कहा?
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद पाया कि याचिकाकर्ता द्वारा उठाए गए मुद्दे गंभीर प्रकृति के हैं और प्रतिवादियों (नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज) को जवाब देने का अवसर दिया जाना चाहिए। इस पर अदालत ने समन जारी करते हुए उन्हें अगली सुनवाई से पहले अपना पक्ष दाखिल करने को कहा है।
‘The Bads of Bollywood’ क्या है?
यह वेब सीरीज़ बॉलीवुड की विवादित घटनाओं और चर्चित चेहरों पर आधारित है। इसमें एक एपिसोड में एनसीबी अधिकारी के रूप में कार्यरत एक किरदार को दिखाया गया है, जिसे समीर वानखेड़े से प्रेरित बताया जा रहा है। वानखेड़े का दावा है कि इस चित्रण से उनकी साख और पेशेवर छवि को ठेस पहुंची है।
वानखेड़े की दलील
समीर वानखेड़े ने अदालत में दायर याचिका में कहा है कि “वेब सीरीज में मेरे खिलाफ झूठे, भ्रामक और मानहानिकारक कंटेंट को जानबूझकर शामिल किया गया है, जिससे मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस सीरीज़ के ज़रिए उन्हें बदनाम करने की सोची-समझी कोशिश की गई है।
आर्यन खान का निर्देशन, वानखेड़े की पुरानी भूमिका
गौरतलब है कि समीर वानखेड़े 2021 में आर्यन खान ड्रग्स केस में जांच अधिकारी थे। उस समय एनसीबी द्वारा आर्यन खान को हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। अब आर्यन खान के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज़ में एक एनसीबी अधिकारी का विवादित चित्रण, पुराने विवादों को फिर से ताजा कर रहा है।

