Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsआज सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, शहर के कई रास्ते बदले गए

आज सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, शहर के कई रास्ते बदले गए

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरसावा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा आज सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे। सीएम योगी पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के संगठन पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। इसके बाद दो विकास परियोजनाओं का स्पिले निरीक्षण करने मौके पर जाएंगे।

दोपहर 12:30 बजे से सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा करेंगे। मंडलीय समीक्षा में सहारनपुर जनपद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे जबकि शामली और मुजफ्फरनगर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि में वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसको लेकर एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों, सीओ और एसपी को भी दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं, यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो आज सुबह सात बजे से लागू हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब पांच घंटे सहारनपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार को सभी तैयारियों को पूरा कर लिया था। खासकर पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत किया है। इसको लेकर एसएसपी विपिन ताडा ने उन मार्गों को भी देखा, जहां से मुख्यमंत्री का काफिला जाएगा।

इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, जिन्होंने सुबह पांच बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली। पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को भी लगाया है। इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा।

यातायात व्यवस्था

  • नागल की तरफ से देहरादून और अंबाला जाने वाले वाहन लाखनौर से बाईपास से होकर जाएंगे।
  • देहरादून रोड स्थित राकेश कैमिकल चौकी तरफ पुवांरका, जनता रोड की तरफ जाने वाले वाहन भारत माता चौक नुमाइशकैंप, पुरानी चुंगी से होकर बेहट रोड होते हुए जाएंगे।
  • उत्तराखंड से हरियाणा की ओर जाने वाहन गागलहेड़ी से बाईपास से होकर जाएंगे। इसी तरफ से वापस सरसावा क्षेत्र में बाईपास से ही होकर आएंगे।
  • रामपुर मनिहारान की तरफ से उत्तराखंड़ जाने वाले वाहन भी चुनहैटी से बाईपास से ही होकर आएंगे-जाएंगे।
  • गांव बरौली से पुवांरका की तरफ जाने वाले वाहन मुजफ्फराबाद, कलसिया की ओर से होकर जाएंगे।
  • देहरादून रोड, पेपर मिल रोड, गंगोह रोड, बेहट रोड शहर की तरफ वाहनों के आने पर रोक रहेगी।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments