जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया। संबोधित करने के दौरान सीएम का कहना है, ये सभी योजनाएं, पीएम आवास योजना, पीएम स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय प्रदान करना, जन-धन खाता योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि बाकी सभी योजनाएं जो हैं, ये क्यों की गईं, इससे पहले भी योजनाएं चलती हैं? ये वही देश है और आय के साधन भी यही हैं। ऐसा नहीं है कि जब पीएम मोदी नेतृत्व में आए तो कोई खजाना मिल गया और उन्होंने बांटना शुरू कर दिया।
योजनाओं का लाभ पक्षपातपूर्ण तरीके से दिया
पहले गरीबों, आम लोगों, किसान, महिलाएं और युवा सरकार के एजेंडे में नहीं थे। योजनाओं का लाभ पक्षपातपूर्ण तरीके से दिया गया। पिछले 9 वर्षों में 12 करोड़ भारतीयों को शौचालय मिला। आयुष्मान भारत योजना से देश में 50 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। यूपी में आयुष्मान भारत योजना से कम से कम 10 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath says, "From Atma Nirbhar Bharat to our duties as a citizen, we have to end the mentality of slavery, we have to be proud of our heritage. The attempts to divide society are a hindrance on the path of development… Those who don't want… pic.twitter.com/3CwgCovyuc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2023
सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से लेकर
आगे सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से लेकर एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों तक, हमें गुलामी की मानसिकता को खत्म करना है, हमें अपनी विरासत पर गर्व करना है। समाज को बांटने की कोशिशें विकास की राह में बाधक हैं।
जो लोग विकास नहीं चाहते, वे देश को वंशवाद, जातिवाद और आस्था के आधार पर बांटते हैं और विकास के एजेंडे को पीछे धकेलते हैं।