- हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम जारी, अभी ठंड का रहेगा प्रकोप
- घने कोहरे ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: दिसंबर का महीना समाप्त होने की कगार पर है, लेकिन सर्दी का सितम लगातार जारी है। जिसके चलते लोगों को इस कंपकंपी वाली ठंड ने ठंड का अहसास करा रखा। मंगलवार रात कोहरे की धुंध शुरू हुई। जो बुधवार दोपहर तक कोहरे का अच्छा खासा असर देखने को मिला। पिछले तीन दिन से भयंकर कोहरे के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसके चलते हाइवे पर वाहनों की रफ्तार भी थमी हुई रही।
वाहन रेंगते हुए नजर आए। हाइवे पर दुर्घटनाओं का भी इस घने कोहरे के कारण ग्राफ बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले पांच दिन अभी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हालांकि घने कोहरे के साथ-साथ पाले का भी बुधवार सुबह अच्छा खासा असर मौसम में देखने को मिला। इस वर्ष सर्दी के मौसम में मौसम विशेषज्ञ सर्दी अच्छी पड़ने के संकेत दे रहे हैं।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि सर्दी इस बार अच्छी खासी पड़ेगी। क्योंकि सर्दी का अहसास इस बार देखने को मिलेगा। क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाको में इसका अच्छा खासा असर देखने को मिला। उधर, अधिकतम तापमान 18.3 और न्यूनतम 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम आर्द्रता 97 और न्यूनतम आर्द्रता 60 डिग्री सेल्सियस दर्ज की है।
फसलों के लिए बेहद अच्छा है यह मौसम
कोहरे क ा मौसम इस बार फसलों के लिए बेहद अच्छा है। यह पांच दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा। यह मौसम रवि की फसल के बेहद अच्छा है। क्योंकि सर्दियों के मौसम में फसलों में खासतौर से गेहूं की फसलों में मेटाबोलिज की क्रियाओं को पूर्ण करने के लिए लो टम्प्रेचर की आवश्यकता होती है।
सभी रबी की फसलों में वृद्धि अच्छी होती है। अभी तो फसलों के लिए अनुकूल तापमान है। यदि ज्यादा ठंड पड़ती है। चार या पांच डिग्री तक तापमान पहुंचता है तो फसलों में पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इस दशा में किसानों को अपने खेत में सिंचाई की व्यवस्था करनी चाहिए। दिन में धूप खिल रही हो
और रात का तापमान डाउन हो उस दिन खेत में सिंचाई अवश्य कर दे। सिंचाई करने से पाला पड़ने से अपनी फसल को किसान बचा सकते हैं। पाला पड़ने पर आलू, गोभी, गोभी पत्ता, पालक, चकुंदर, अरहर आदि फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा।
प्रदूषण की स्थिति भी भयंकर
कोहरे के कारण प्रदूषण की स्थिति भी लगातार खराब हो रही है। मेरठ और आसपास के जनपदों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। हालांकि आने वाले दिनों में भी प्रदूषण की स्थिति खराब होने की और भी अधिक आशंका जाहिर की जा रही है। प्रदूषण का असर सबसे ज्यादा बुजुर्गों पर पड़ेगा।
प्रदूषण की स्थिति
मेरठ-159, गंगानगर- 104, पल्लवपुरम- 119, जयभीमनगर- 253, बागपत- 270, मुजफ्फरनगर-346, हापÞुड़- 120