जनवाणी संवाददाता |
किठौर: आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक श्रमिक ने सोमवार को स्वाति कोल्ड स्टोर पर खुद को आग लगा ली। श्रमिक के शरीर पर लपटें उठती देख कोल्ड स्टोर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह आग बुझाकर कोल्ड स्टोर प्रबंधक मजदूर को अस्पताल ले गया।
भटीपुरा स्थित स्वाति कोल्ड स्टोर पर हसनपुरकलां निवासी सोनू उर्फ पिंटू पुत्र राजेंद्र सिंह मजदूरी करता है। बताया गया कि कोल्ड स्टोर के मालिक पर उसकी मजदूरी के काफी रुपये हैं। कई तगादों के बाद भी कोल्ड स्टोर मालिक ने रुपये नहीं दिए।
सोमवार को सोनू ने मालिक पर सख्त तगादा किया तो मालिक ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे गुस्साए सोनू ने बराबर के पंप से पेट्रोल लेकर स्वयं को आग लगा ली। सोनू के शरीर से आग की लपटें उठती देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर एसओ मुंडाली मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कोल्ड स्टोर प्रबंधक पीड़ित को अस्पताल ले जा चुका था। एसओ रविचंद्रवाल का कहना है कि मामला किठौर थाना क्षेत्र का है, लेकिन सूचना पर मुंडाली पुलिस मौके पर गई। इसलिए कार्रवाई मुंडाली में होगी। किसी भी पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है।