Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliशिकायतों का समय से किया जाए निस्तारण: डीएम जसजीत कौर

शिकायतों का समय से किया जाए निस्तारण: डीएम जसजीत कौर

- Advertisement -
  • जनपद की तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, स्पष्ट कहा कि तहसील दिवस में बार-बार आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें और फरियादी को भी उसके बारे में बताएं।

मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित तहसील शामली के संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही थीं। डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 40 शिकायती पत्र निस्तारण के लिए रखे गए। जिनमें से मात्र एक शिकायत का निस्तारण मौके पर हो पाया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण को संबंधित अधिकारियों को समय से करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में मिशन रोजगार अभियान चलाए जाने के संबंध मे विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित करने तथा विभागीय कार्य योजना तैयार कर सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत जो जनपद में जो भी कार्य किए जाने हैं उसमें प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्ययोजना बनाकर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कैराना में 42 शिकायतों में से 9 का निस्तारण

मंगलवार को तहसील सभागार कक्ष में एडीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जमीनी विवादों, चकरोड पर अवैध कब्जे, महिला उत्पीड़न, गांव में साफ सफाई कराने, नगर में अलाव की व्यवस्था कराने से संबंधित 42 शिकायतें आई।

जिनमें से 9 शिकायतों का अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया।

इस दौरान एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डा. भानू प्रकाश, बीडीओ कृष्ण गौपाल चौधरी, तहसीलदार प्रवीण कुमार आदि अधिकारी मौजूद हैं।

ऊन में 31 में 2 शिकायतों का निस्तारण

तहसील ऊ न में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी मणी अरोरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में 31 शिकायतें आई जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें विद्युत विभाग की 12, खंड विकास अधिकारी 4, पुलिस विभाग 5, राजस्व विभाग 8 शामिल है 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार एचडी पवार समेत सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में गांव खोडसमा के प्रधान नरेश कुमार ने दबंगों पर नवीन परती व खेल के मैदान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भूमि कबजा मुक्त कराने की मांग की।

खोडसमा में खसरा नंबर 415 नवीन परती की भूमि पर गांव के यासीन पुत्र सद्दीक द्वारा अवैध निर्माण कर लिया है जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की थी, लेकिन लेखपाल ने अवैध कब्जा न हटाकर झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसके अलावा खेल के मैदान की भूमि पर उपेंद्र पुत्र कर्ण सिंह द्वारा शौचालय व छप्पर डालकर अवैध कब्जा कर लिया है। पूर्व में भी उक्त कब्जा तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने हटवाया था। ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि से कब्जा हटाने की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments