Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

ग्रामीण अंचल का संपूर्ण विकास कराया जाएगा

  • मखदुमपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी रविंदर सिंह का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित

जनवाणी संवाददाता |

झबरेड़ा: जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि ग्रामीण अंचल का संपूर्ण विकास कराया जाएगा और विकास में कहीं पर भी बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा, जो भी ग्रामीणों की ओर से विकास संबंधी प्रस्ताव आएगा उस पर समय रहते अमल किया जाएगा। सरकार की ओर से विकास के लिए आवंटित बजट का सदुपयोग होगा।

जिला पंचायत के माध्यम से जनता की जितनी भी अधिक से अधिक सेवा की जा सकती है। वह की जाएगी। नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी कविंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भरोसा दिया है कि ब्लॉक द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाएगा जो भी समस्याएं होंगी उनका ब्लॉक स्तर से निस्तारण किया जाएगा।

26 9

आज ग्राम मखदुमपुर में प्रधान रामकुमार के आवास पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार चौधरी राजेंद्र सिंह (किरण चौधरी) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति, गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन अशोक चौधरी, चौधरी कविंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नारसन, डॉ हर्ष कुमार प्रमुख लक्सर व अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वागत समारोह में प्रधान मेहताब सिंह, मास्टर राजपाल सिंह, राजीव राठौर पूर्व ब्लाक प्रमुख, सेठ पाल सिंह, सर्वेश चेयरमैन विजेंदर सिंह, रमेश चंद्र सुसाडा, प्रधान अनूप सिंह, प्रधान शेरपुर मुकेश कुमार, बालेंद्र त्यागी, देवेंद्र त्यागी, ब्रजवीर सिंह, जसवीर सिंह, करण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा गांव की सभी समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया गया तथा विकास कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। अंत में प्रधान विजय कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया तथा अश्वनी प्रधान, अजय प्रधान, अशोक कुमार द्वारा सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img