- प्रभारी के खिलाफ नगरायुक्त और एसएसपी को तहरीर
- आपरेटर ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
- आरोपों के चलते डिपो प्रभारी को हटाया, जेडएसओ को चार्ज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली रोड स्थित वाहन डिपो पर तेल के खेल को लेकर घमासान मची हुई है। तेल का खेल बेपर्दा होने के बाद वाहन डिपो प्रभारी दिलशाद हसन को हटा दिया गया है। उनकी जगह जेडएसओ (जोनल सेनेट्री इंचार्ज) राजेश को जिम्मेदारी दी गयी है,
लेकिन अब इस मामले में निगम की पोकलेन मशीन के चालक ने हटाए गए डिपो प्रभारी दिलशाद हसन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। वहीं, दूसरी ओर तेल के खेल के आरोपों को लेकर सीएम के आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज की गयी शिकायत पर निगम अफसरों से जवाब मांग लिया गया है। हालांकि अभी जवाब भेजा नहीं जा सका है।
ये है पूरा मामला
नगर निगम के दिल्ली रोड स्थित वाहन डिपो में तेल की चोरी का आरोप लगाते हुए नेहरू नगर गढ़ रोड निवासी भंवर सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल व मंडलायुक्त के यहां शिकायत की थी। ठोस साक्ष्यों को हवाला देते हुए भंवर सिंह ने आरोप लगाया की दिल्ली रोड डिपो पर खड़ा एक वाहन जिसका प्रयोग महानगर क्षेत्र की सफाई कार्य में किया जाता है, वह डिपो से बाहर नहीं निकला, जिसके साक्ष्य के रूप में वह सीसीटीवी फुटेज की बात कह रहे हैं,
साथ ही बड़ा गंभीर आरोप यह लगाया है कि वाहन डिपो से बाहर निकले बगैर ही उक्त वाहन के नाम पर तेल की खपत फाइलों में दिखाई जा रही है। बगैर फील्ड में भेजे ही उक्त वाहन के नाम पर तेल का पैसा सरकारी खजाने से निकाला जा रहा है। इसकी जांच की मांग मंडलायुक्त से करते हुए जो कुछ दिलशाद हसन कर रहे हैं। उसको लेकर भंवन सिंह ने मंडलायुक्त को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ये भी हैं आरोप
तेल के खेल का खुलासा करने वाले भंवर सिंह ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए निगम के एक अन्य लिपिक व ड्राइवर पर भी इस खेल का हिस्सा होने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि ड्राइवर तो बगैर काम करे ही निगम से सेलरी पा रहा है। इसके अलावा निगम के दिल्ली रोड डिपो पर जो ड्राइवर रखे गए हैं उनकी भी पृष्ठभूमि की जांच कराए जाने की मांग की है।
हत्या की धमकी का आरोप
इस सारे घसामान के बीच निगम की पोकलेन मशीन के चलक हेमंत ने हटाए गए डिपो प्रभारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने नगरायुक्त को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर हेमंत ने इस संबंध में दिलशाद के खिलाफ धमकी देने के आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त व एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की गुहार लगायी है।
- भेजा जाएगा जवाब
किसी शख्स से आईजीआरएस पोर्टल पर दिल्ली रोड डिपो को लेकर शिकायत की है। उसका जवाब बनाकर भेज दिया जाएगा। जैसा कहा जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है। -डा. हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी