जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: किसान आंदोलन के समर्थन में सांसद व विधायक आवास की ओर कूच कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले तेजगढ़ी चौराहे पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। थाली बजाकर सरकार के किसान बिल का विरोध किया। भारी भरकम पुलिस फोर्स होने के बाद भी कांग्रेसी जमकर हंगामा करते रहे।
हंगामा जब हद से बढ़ने लगा तो पुलिस ने कैदियों को लेकर जाने वाली गाड़ी में कांग्रेसियों को ठूंस दिया। काफी देर तक इधर-उधर घुमाने के बाद उन्हें अंबेडकर भवन मवाना रोड़ स्थित कसेरू बक्सर ले गए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नई सड़क पर जमा हुए।
इनमें पंडित नवनीत नागर, रोहित राणा, जहांगीर मंसूरी, डा. शोएब आशा राम, विनोद सोनकर, अरविंद, मतीन रजी, अल्तमस, सूर्यांश तोमर, रीना शर्मा, सपना सोम आदि भी शमिल थे। यहां से ये लोग नारेबाजी करते हुए भाजपा की राज्यसभा सांसद कांत कर्दम व विधायक सोमेन्द्र तोमर के आवास की ओर नारेबाजी करते हुए चल दिए। तेजगढ़ी चौराहे पर भारी पुलिस फोर्स घेराबंदी कर पहले से ही मौजूद था।
फोर्स को देखकर कांग्रेसियों ने थालियां बजानी शुरू कर दीं। वहां हंगामा शुरू हो गया। पुलिस अधिकारी चाहते थे थाली न बजायी जाए। जब हंगामा ज्यादा बढ़ने लगा तो पुलिस ने कांग्रेसियो को खींच-खींचकर गाड़ी में धकेलना शुरू कर दिया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद बजाय पुलिस लाइन या कहीं अन्य ले जाने के बजाए अंबेडकर भवन ले जाकर छोड़ दिया।
वहां अस्थायी जेल बनायी गयी है। वहीं, दूसरी ओर मेरठ आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को भी मेरठ में दाखिल होने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। इससे पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी के आवास पर पुलिस पहुंच गयी। वहां मौजूद जाहिद अंसारी, प्रवक्ता पीसीस अखिल कौशिक आदि करीब दर्जन भर कांगे्रसियोे को पूरे शहर में घुमाने के बाद दौराला थाने में ले जाकर बंद कर दिया।