जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृव में जिला मुख्यालय पर पुराने टेली फोन एक्सचेंज आफिस के बाहर धरना दिया एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पदाधिकारयों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को अवगत कराया कि केंद सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेर्शालय ने 13 जून से लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत बिना तथ्यों के निराधार ओर मनघडंत आरोपों के नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हो कर तलब किया है।
पिछले चार दिनों से केंद्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ट नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है।