जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: क्षेत्र के किशनपुर बराल में नेशनल हाईवे पर स्थित सूरज हेल्थ क्लब के सामने सड़क दुर्घटना में रमाला मिल के कर्मचारी की मौत हो गई।बस चालक को पुलिस ने बस का पीछा करते हुए बड़ौत में पकड़ा। लोकेन्द्र पुत्र इकबाल सिंह (42) निवासी कासिमपुर खेड़ी रमाला सहकारी चीनी मिल में संविदा पर वेल्डर के पद पर कार्यरत था।
प्रतिदिन की तरह वह सोमवार को अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह अपने गांव से हाईवे पर किशनपुर गांव के बाहर निकला तो सूरज हेल्थ क्लब के सामने शामली से आ रही रोडवेज बस से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी। लोकेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना रमाला को दी। सूचना पर थाना रमाला प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र बालियान घटना स्थल पर पहुंचे। घायल को उठाकर सरकारी अस्पताल बड़ौत भेजा। जहां पर लोकेन्द्र को डाक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। रमाला पुलिस ने बस व चालक को पीछा करते हुए बड़ौत से पकड़ा।
बस चालक ने अपना नाम नसीम निवासी बड़ौत बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।