Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

5 को जारी होगी विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना एवं नामांकन प्रक्रिया शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक और 6 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो गया है। इन रिक्त एमएलसी सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन रिक्त सीटों के लिए मतदान आगामी पहली दिसम्बर को होगा।

यह जानकारी पत्रकार वार्ता में मेरठ मंडल आयुक्त अनीता श्री मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि इन रिक्त सीटों पर आगामी 5 नवम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 नवम्बर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांए की जाएगी।

17 नवम्बर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। पहली दिसम्बर को मतदान होगा। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ सहारनपुर मंडल में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।

मेरठ सहारनपुर मंडल में 9 जिलों के अंतर्गत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 113 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 111 एवं वर्तमान स्थिति के अनुसार संभावित संख्या में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 300 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 112 बनाया गया। जिनमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 297016 एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 30012 मतदाता वोट करेंगे।

हालांकि उन्होंने बताया कि 12 नवंबर तक नए मतदाता भी वोट बनवाने के लिए अपील कर सकते हैं। दरअसल मेरठ- सहारनपुर मंडल में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हेम सिंह पुण्डीर शिक्षक नेता एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ओम प्रकाश शर्मा नेता शिक्षक दल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img