- लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या में गिरावट, 2891 टेस्टिंग में 134 पॉजिटिव
- एक मौत, अब तक 9842 पॉजिटिव, 239 लोगों की हो चुकी मौत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाले संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। रविवार को 2891 टेस्टिंग में 134 लोग पॉजिटिव निकले हैं। जबकि एक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है। कोरोना ने लालकुर्ती स्थित नारी निकेतन पर तगड़ा हमला बोलकर 21 संवासनियों को संक्रमित कर दिया है।
अब तक मेरठ में 9842 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं और 239 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 158 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 7572 हो गई है। जबकि 2031 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमितों में जिस तरह से कमी आ रही है वो संतोषजनक कही जाएगी। रविवार को टेस्टिंग तीन हजार के करीब हुई है। सुखद बात ये है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या पर आज ब्रेक लगा है। कोरोना ने लतीफपुर और नंगला मुख्तियापुर निवासी दो बंदियों को संक्रमित कर दिया।
पुलिस लाइन का एक 17 वर्षीय छात्र, एफ ब्लॉक अंसल टाउन का एक बच्चा और महिला, साकेत स्थित नंदन अपार्टमेंट निवासी बुजुर्ग, चैपल स्ट्रीट, ब्रूक स्ट्रीट और गंगानगर के चार लोग संक्रमित हो गए। नेहरु नगर गली नंबर पांच, भगवतपुरा ब्रह्मपुरी, न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा, लखवाया रोहटा रोड, केले वाली कोठी आबूलेन के अलावा शास्त्रीनगर में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी और एक दर्जन लोग संक्रमित हो गए।
सोमदत्त सिटी निवासी दो छात्र, साकेत की दो बुजुर्ग महिलाएं, प्रवेश विहार शास्त्रीनगर में कोरोना की एंट्री हो गई। कैलाशपुरी गांधी आश्रम में फिर से संक्रमण मिला। गंगानगर में मिले छह संक्रमितों में से पांच महिलाएं निकली। मजीद नगर और समर गार्डन में दो महिलाएं और एक पुरुष, पुरानी मोहनपुरी विकास विहार, प्रेम विहार कालोनी माधवपुरम, थापरनगर, टीचर्स लेन सिविल लाइन और कोतवाली परिसर में रहने वाला एक पुलिसकर्मी और छात्र पॉजिटिव निकले हैं।
रिठानी में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित हो गए। कोरोना ने लालकुर्ती स्थित नारी निकेतन पर हमला बोलते हुए 21 संवासनियों को संक्रमित कर दिया। इससे हड़कंप मच गया है और जिला प्रोबेशन विभाग सक्रिय हो गया है। न्यू गोविन्दपुरी और एच ब्लॉक शास्त्रीनगर का पूरा परिवार ही संक्रमित हो गया।
कैलाशपुरी के एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित हुए। इसमें 16 महीने की बच्ची भी शामिल है। वहीं नूनिया मौहल्ला निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।