- आरोपी दोस्तों ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाया था नशीला पदार्थ
जनवाणी सवांददाता |
मेरठ: हाथरस और बलरामपुर का गैंगरेप अभी शांत भी नहीं हुआ है कि मेरठ के सिविल लाइन थानांतर्गत सुभाष नगर में एक 15 साल की किशोरी के साथ दो युवकों ने गैंगरेप करके उसकी वीडियो बनाई और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। रविवार देर रात किशोरी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
गैंगरेप की घटना करीब 15 दिन पुरानी है। सुभाषनगर निवासी 15 साल की किशोरी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय अक्षय ने उसे एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वो बेसुध हो गई और बाद में उसने दुष्कर्म कर दिया।
इस दौरान उसके दोस्त सौरभ ने दुष्कर्म की वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा। बाद में अक्षय ने अपने काजीपुर निवासी दोस्त सौरभ को बुला लिया और उसने भी दुष्कर्म कर दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि अक्षय और सौरभ वीडियो के जरिये किशोरी को परेशान करने लगे। इससे तंग आकर किशोरी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमा गैंगरेप की धारा 376डी में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है। वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ पास्को ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। गैंगरेप की घटनाओं ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। ऐसे में इन गैंगरेप की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।