Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर में कोरोना से एक और मौत, 36 पॉजिटिव मिले

बिजनौर में कोरोना से एक और मौत, 36 पॉजिटिव मिले

- Advertisement -

नूरपुर व नांगल थाने में पॉजिटिव मरीज मिलने पर सील

गर्भवती के पॉजिटिव मिलने पर कोतवाली देहात प्रसव केंद्र हुआ सील

बिजनौर जज कालोनी में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कोरोना से एक और पॉजिटिव मरीज की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर जनपद में 36 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिल गए।

थाना नूरपुर और नांगलसोती में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर थाने को सील कर दिया गया। इसके अलावा कोतवाली देहात में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रसव कक्ष को सील किया गया। उधर जज कालोनी में तीन कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए।

मंगलवार को बिजनौर में 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें धामपुर के बड़वान निवासी 25 वर्ष, पंजाबी कालोनी निवासी 65 वर्ष, 38 वर्षीय महिला, बिजनौर निवासी 28 वर्ष, मृदवान निवासी 24 वर्षीय महिला, जज कालोनी निवासी 47 वर्ष, 43 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवती, गांव खदाना उमरी निवासी 31 वर्ष, नई बस्ती बिजनौर निवासी 42 वर्ष, पीएचसी किरतपुर निवासी 52 वर्षीय महिला, नजीबाबाद निवासी 19 वर्षीय युवती, अफजलगढ़ गोहर अली खान निवासी 38 वर्ष, किरतपुर के वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 50 वर्ष, लुहारी सराय नगीना निवासी 32 वर्ष, सराय इम्मा निवासी 49 वर्ष, बनियोवाला निवासी 40 वर्ष, कैंपस थाना नगीना निवासी 26 वर्ष, पॉवटी निवासी 36 वर्ष, दारानगर गंज निवासी 36 वर्ष, बुंदकी निवासी 45 वर्ष, सदर बाजार निवासी 18 वर्ष युवती, नजीबाबाद शुगर मिल निवासी 63 वर्ष, शेखियान कोतवाली देहात निवासी 40 वर्ष, रम्मपुरा नजीबाबाद निवासी 29 वर्षीय महिला, बुंदकी निवासी 24 वर्ष माखंदपुर राजमल निवासी 50 वर्ष, मनिहारी सराय नगीना निवासी 65 वर्षीय महिला, शुगर मिल धामपुर निवासी 58 वर्ष, 32 वर्ष और 59 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को 36 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिले अब तक 1451 मरीज मिल चुके। इनमें 1066 ठीक हो चुके और 17 की मौत एवं 368 केस हैं। 1878 सैंपल मंगलवार को लिए गए।

जलीलपुर: ग्राम अजदेव निवासी प्रीतम का 30 वर्ष पुत्र सोमपाल को 19 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वाहेड़ी कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सोमपाल को दो दिन के बाद टीएमयू के अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया। मंगलवार को जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अन्य बीमारी से भी पीड़ित था। डा. केपी सिंह का कहना है कि एक मौत की सूचना मिली है।

नूरपुर थाना हुआ सील

नूरपुर: थाने में तैनात एक उप निरीक्षक और एक मुंशी के कोरोनो संक्रमित पाये जाने पर एक बार फिर थाने का सील कर दिया गया। सील करने की कार्यवाई से पालिका की ओर से की गई। थाने को सेनिटाइज किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अजय धर्मेश गन्धर्व ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है।

कोरोना के मरीज मिलने से नांगलसोती थाना सील

नांगलसोती: 21 अगस्त को नांगल पुलिस ने तिसोतरा के एक व्यक्ति का चालान धारा 151 में किया था। जिसके बाद यह व्यक्ति मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद इस व्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना परीक्षण कराया गया था। जिसमे नांगल थाने के दो पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमे एक महिला पुलिसकर्मी बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से नांगल थाने में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद थाना का मुख्य गेट पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी को थाना परिसर में जाने की अनुमति नहीं है। जिस कारण फरियादियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मुख्य गेट के बाहर ही प्रतीक्षा करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

कोतवाली देहात में प्रसव कक्ष हुआ सील

कोतवाली देहात: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अकबराबाद निवासी एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते पीएचसी कोतवाली देहात में सोमवार शाम को परिजनों ने भर्ती कराया था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद देशवाल ने बताया कि महिला के एक स्वस्थ बच्चा पैदा हुआ। तथा जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव आयी हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रसव कक्ष को सेनिटाइज कर 24 घंटे के लिए सील किया गया है। प्रसव के पीएचसी में आ रही गर्भवती महिलाओं को सीएचसी नगीना भेजा जा रहा है।

बिजनौर में अब तक मिल चुके कोरोना पॉजिटिव 1451

  1. डिस्चार्ज: 1066
  2. मौत:      17
  3. एक्टिव केस: 368
  4. आज मिले पॉजिटिव केस: 36
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

1 COMMENT

Comments are closed.

Recent Comments