Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliदो दिवसीय सत्र में कोरोना से बचाव को कराएं वैक्सीनेशन: सीएमओ

दो दिवसीय सत्र में कोरोना से बचाव को कराएं वैक्सीनेशन: सीएमओ

- Advertisement -
  • 45 से 60 वर्ष के किसी भी बीमारी से पीड़ितों का होगा टीकाकरण

जनवाणी संवाददाता |

शामली: कोरोना से बचाव के लिए 60 वर्ष के ऊपर के सभी जनमानस को एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य के व्यक्ति जो किसी भी बीमारी से पीड़ित हो, उन्हें परामर्श/चिकित्सीय प्रमाण-पत्र के साथ टीकाकरण के लिए 04 व 05 मार्च 2021 को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि जनपद शामली मे नि:शुल्क टीकाकरण सत्र, देय शुल्क टीकाकरण सत्र् आयोजित किए जाएंगे। जिला अस्पताल, शामली पर समस्त कार्य दिवसों में कभी भी टीकाकरण कराया जा सकता है और अन्य अस्पतालों में निर्धारित तिथियों पर ही टीकाकरण किया जाएगा। सीएचसी शामली, सीएचसी कैराना, सीएचसी थानाभवन, सीएचसी कुड़ाना में कोराना, सीएचसी ऊन, सीएचसी कांधला व शहरी पीएचसी बनखंडी, सीएचसी झिंझाना, सीएचसी जसाला, पीएचसी चौसाना, पीएचसी गढीपुख्ता, पीएचसी जलालाबाद, पीएचसी गंगेरु पीएचसी गढी अब्दुल्ला, पीएचसी कन्डेला, पीएचसी फुगाना, पीएचसी बनत, पीएचसी लांक, पीएचसी बाबरी, पीएचसी हरड फतेहपुर पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकता है।

शामली,ग्लोबल शान्ति केयर हॉस्पिटल कैराना रोड शामली, गैटवेल हॉस्पिटल रेलपार, किरण नेत्रालय मिल रोड शामली, न्यू राईज हॉस्पिटल, झिझांना रोड, जनपद-शामली। सृष्टि हॉस्पिटल शामली, संजीवनी हॉस्पिटल टीचर्स कालोनी कैराना आदि निजी अस्पतालों में टीकाकरण का शुल्क 250 रुपये देय होगा।

महिलओं, युवतियों के बने शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस

एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया मिशन शक्ति नारी शक्ति के अंतर्गत जनपद शामली में महिलाएं बालिकाओं को नारी शक्ति सुरक्षा एवं स्वावलंबन विषय पर पर चर्चा की गई। इस दौरान महिलाओं एवं युवतियों को ड्राइविंग लाइसेंस हेतु टाइम स्लॉट के अनुसार विशेष सुविधा प्रदान किया गया उन्हें शिक्षार्थी लाइसेंस बनाया गया। इस अवसर पर एसएन पांडेय उपस्थित रहे। दूसरी ओर, महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त शामली पर महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ देने के साथ प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments