Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 300 पहुंचा

  • 108 नए संक्रमित केस मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 12939

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण से अब तक 300 की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 12939 पर जा पहुंची है। रविवार को 108 नए केस मिले हैं। इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। मृतकों में प्रीत विहार गढ़ रोड निवासी 52 वर्षीय शख्स शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 4446 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 391071 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 592 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके अलावा 1462 एक्टिव केस हैं तथा 706 को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

रविवार की रात को सीएमओ डा. राजकुमार ने कोरोना अपडेट में मेरठ में अब तक 300 संक्रमितों की मौत की जानकारी दी। इसमें से एक की मौत रविवार को उपचार के दौरान हुई।

इसके अलावा 108 नए संक्रमित केस भी पाए गए हैं। संक्रमितों में नौकरी पेशा, हेल्थ वर्कर, डाक्टर, छात्र, चार्टेड एकाउंटेंट, बैंकर, कामकाजी घरेलू महिलाएं, आटो ड्राइवर, अधिवक्ता व सैन्य कर्मी आदि भी शामिल हैं। संक्रमण के तीन केस सेना से संबंधित हैं।

06

140 शाहखासी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। आई ब्लॉक पांडव नगर निवासी एक परिवार के दो सदस्य। शास्त्रीनगर एफ ब्लॉक एक परिवार के दो सदस्य। नंगलाताशी कंकरखेड़ा एक परिवार के दो सदस्य। इनके अलावा सुभाषनगर व सरस्वती लोक निवासी एक परिवार के दोे-दो सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तर्ज पर बलवंत नगर में भी एक परिवार में दो केस पाए गए हैं। अंसल कालोनी निकट सुभारती मेडिकल एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले हैं। बेगमबाग में एक बार फिर चेन पायी गयी है। यहां अशोक कालोनी में संक्रमण के दो केस मिले हैं। सदर दुर्गाबाड़ी में चेन से जुडेÞ केस पाए गए हैं। सर्वोदय कालोनी में एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

सरधना में महिला सभासद निकली कोरोना पॉजिटिव

क्षेत्र में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को एक महिला सभासद कोरोना पॉजिटिव निकली। सभासद की तबियत खराब होने पर परिजनों ने सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां जांच रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव होने का पता चला। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभासद के परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया है।

नगर पालिका सभासद शबनूर जहां कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं। दो दिन पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने सुभारती अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उनकी कोरोना जांच की गई। रविवार को रिपोर्ट आई तो पता चला कि सभासद कोरोना पॉजिटिव है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया। वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 152 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि महिला सभासद कोरोना पॉजिटिव आई है। उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

दारोगा की कोरोना, इंस्पेक्टर की पीलिया से मौत

कोरोना संक्रमण से एक और दारोगा और इंस्पेक्टर की बीमारी के चलते मौत हो गई। एक माह पूर्व से दारोगा का फेफड़ों व लीवर इंफेक्शन का इलाज चल रहा था। रविवार को दारोगा की मौत हो गई। दारोगा के कोरोना टेस्ट करने पर पॉजिटिव मिले। वहीं, आरआई रेडियो इंस्पेक्टर की पीलिया की बीमारी से अस्पताल में उपचार के दौरानमौत हो गई। दोनों पुलिस कर्मियों से मौत से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

08 e1604284914701
फाइल फोटो।

जानकारी के अनुसार गंगानगर थाने में तैनात दारोगा संजीव कुमार (32) पुत्र संतरपाल निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा कैथलगेट, थाना चंदौसी जिला संभल की रविवार सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई। एक माह पूर्व उन्हें फेफड़ों व लीवर में इंफेक्शन के कारण दिव्य ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें सुभारती अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित निकले। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई, उनके परिजन और शुभचिंतक उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन रविवार को दारोगा ने दम तोड़ दिया।

वहीं, न्यूटिमा हॉस्पिटल में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी मोहल्ला रेदासपुरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार (51) पुत्र माधवराम की लंबी बीमारी से मौत हो गई। वह मेरठ में आरआई रेडियो रेंज कार्यालय में तैनात थे। पीलिया होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

दोनों पुलिस कर्मियों की मौत के बाद महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस लाइन में यातायात माह में एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी देहात अविनाश पांडे, एसपी क्राइम रामअर्ज, एसपी टैÑफिक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया, तमाम पुलिस अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

संक्रमित निकला शव सूरजकुंड में अंतिम संस्कार

पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों से कहा कि दारोगा संजीव कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी भेज भिजवा दिया। इस दौरान जब दारोगा के शव की कोरोना जांच की गई तो वह संक्रमित निकले। इसके बाद सूरजकुंड में दारोगा के शव का अंतिम संस्कार करते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

दारोगा की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

दारोगा संजीव कुमार बहुत विनम्र व्यवहार के थे। जिसके चलते क्षेत्र के काफी लोग उनसे परीचित थे। दारोगा संजीव कुमार के परिवार में माता-पिता पत्नी, एक बहन व छोटा भाई है। जवान बेटे को खो देने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर, स्टाफ में मौजूद पुलिसकर्मी भी दारोगा की मौत से बहुत बूरी तरह से आहत है।

ओलिविया में कुक मिला संक्रमित

सिविल लाइन स्थित होटल व रेस्टोरेंट की किचन में काम करने वाला कुक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने थाना लालकुर्ती पुलिस को दी तो पुलिस ने ओलिविया को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने सैनिटाइजेशन के लिए 48 घंटे तक तमाम आवाजाही बंद रखने की हिदायत दी थी, लेकिन उसके कुछ देर बाद वहां दोबार से होटल खोल दिया गया। ग्राहकों की आवाजाही भी शुरू हो गयी। हालांकि इस बात को छिपाने का प्रयास किया गया कि ओलिविया का कुक संक्रमित पाया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img