Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarपार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने लोगों को डेंगू के बचने के लिए...

पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने लोगों को डेंगू के बचने के लिए किया जागरूक  

- Advertisement -
  • डेंगू से बचाव के लिए घर-घर जाकर पेमप्लेट बाट  

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: बुधवार को वार्ड नंबर 2 भूपतवाला उत्तम बस्ती में डेंगू से बचाव के लिए घर घर जाकर पेमप्लेट बाट के दवाई छिड़काव करवाकर लोगों को डेंगू से बचाने के लिए किया जागरूक। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने घर घर जाकर लोगों से डेंगू के बचने के लिए लोगों को बताया की घरों में पानी ना जमा हो टायर टूटे बर्तन कूलर जैसे सामान गमले पक्षियों के लिए पानी के बर्तन जिनमें साफ पानी जमा हो उनको तुरंत वहां से हटा दें।

उन्होंने बताया इसका इलाज इसका बचाव आम आदमी स्वयं है। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें जहां देश में कोरोना जैसी महामारी पनप रही है वही डेंगू भी अपने पांव पसार रहा है। परंतु नगर निगम मुस्तैद है और पूरे शहर में घर घर जाकर डेंगू से बचाव के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम का शुभारंभ भूपतवाला से हुआ है साथ में सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी, हवलदार सुभाष खेरवाल, सनी गिरी, रूपेश बंसल, गोकुल डबराल, सीताराम बडोनी, रामअवतार शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments