- मुस्लिमों से अपने क्षेत्र की मस्जिदों नमाज पढ़ने की अपील
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से अपील की है कि जुमे की नमाज अपने-अपने क्षे़त्रों की मस्जिदों में पढे़ और शहर में अमन चैन बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने पार्षदों और सभी लोगों से बाहर से आने वाले लोगों और शरारती तत्वों पर भी नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर हमारा और आपका है, हम सबको मिल-जुलकर शांति बनाये रखते हुए इसे विकास की तरफ ले जाना है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह नगर निगम में मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में जामा मस्जिद के आस-पास क्षेत्रों के पार्षदों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा ने बयान दिल्ली में दिया है, जिस पर सम्बन्धित पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल भी दिया है और उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज हुई है। इसलिए नुपूर के बयान को लेकर सहारनपुर में प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन पिछली घटना से सबक लेकर आगामी अवसरों पर पूरी सतर्कता बरतेगा और कैमरों व सर्विलांस आदि के माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर आने-जाने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि सहारनपुर गंगा-यमुनी संस्कृति का प्रतीक रहा है। सहारनपुर के हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे और साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पूरे देश में दी जाती है। उन्होंने सभी पार्षदों से संवेदनशील अवसरों पर बाहरी तत्वों से सावधान रहने की अपील की और इस बात पर बल दिया कि पार्षदगण अपने-अपने वार्डों के लोगों को समझा बुझाकर अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करें।