जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: खंड विकास मुख्यालय बिनौली पर ग्राम पंचायत सदस्यों के हुये उपचुनाव की सोमवार को मतगणना कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच हुई।
आरओ जिला गन्ना अधिकारी बागपत अनिल कुमार भारती ने बताया कि बिनौली के वार्ड नम्बर 9 से उषा, 11 से नंदनी, 12 से बबीता विजयी हुई, गढ़ी कांगरान के वार्ड 9 से अनूपा आर्या विजयी हुई, झुण्डपुर के वार्ड 11 से पवन विजयी हुये, संजरपुर केडवा के वार्ड 1 से इन्द्रश, 3 से गुड्डी, 4 से राजकुमार, 5 से कोमल, 6 एसराम, 7 से कपिल, 8 से रमेश, 10 से कमला, 13 से वर्षा विजयी हुई।
फजलपुर के वार्ड 1 से सूर्य विजयी हुये। निरपुडा के वार्ड 1 से चन्द्री, 2 से सुशीला। 3 से अजित सिंह, 4 से ओमकार, 5 मिथलेश,10 से वीरेंद्र, 13 से मंजू विजयी हुई। कान्हड़ के वार्ड 4 से प्रीति, 7 से सोहनवीर विजयी हुये।
8- सिरसलगढ़ दरकावदा के वार्ड 1 से सीमा देवी, 2 से मंजू, 3 से तरेशपाल, 5 से वीरसेन, 6, प्रीति, 7 से अशफाक, 10 से उषा, 11 से मोहसिना, 12 से ईश्वर, 15 से शिक्षा ग्राम पंचायत सदस्य पद पर विजयी हुई है।