- 25 मई से यूपी के चार जिलों समेत दिल्ली में शुरू हो रहे हैं खेलो इंडिया गेम्स
- खेलो के प्रचार के लिए निकाली गई मशाल रैली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 25 मई से 5 जून तक प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी व गोरखपुर समेत देश की राजधानी दिल्ली में खेलों इंडिया अंतर विश्व विद्यालय गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इनके प्रचार के लिए सीएम योगी ने 5 मई को लखनऊ से मशाल रैली की शुरूआत की थी जो रविवार शाम मेरठ पहुंची। जबकि सोमवार को मशाल रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होते वापस पीलीभीत के लिए रवाना हो गई। इस दौरान मशाल रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ी व आम जनता शामिल हुई।
कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सुबह हुए कार्यक्रम
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलों इंडिया मशाल रविवार शाम को ही पहुंच गई थी जिसका जोरदार स्वागत हुआ था। वहीं सोमवार को सुबह छह बजे स्टेडियम से मशाल रैली के रूप में शहर के विभिन्न इलाकों के लिए निकली। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के खिलाड़ी, प्रशासनिक आधिकरी व आम जनता रैली को हिस्सा बनी।
रैली का शुभारंभ डीएम दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसके बाद कैलाश प्रकाश स्टेडियम से होते हुए डीएम आवास, कमिश्नरी चौराहा, एसएसपी आवास से वापस कमिश्नरी चौराहा होते स्टेडियम पहुंची। इसके बाद मशाल रैली जागृति विहार स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल पहुंची जहां से बाले राम बृजभूषण इंंटर कॉलेज के लिए रवाना हुई।
इस दौरान बाले राम स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा व सभी अध्यापकों समेत एनसीसी कैडेट्स ने रैली का जोरदार स्वागत किया। बाले राम बृजभूषण विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दोपहर बाद मशाल रैली के रूप में वापस पीलीभीत के लिए रवाना हो गई।