Monday, May 29, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआधी आबादी पर मुश्किलों की मार

आधी आबादी पर मुश्किलों की मार

- Advertisement -
  • कहीं हत्या तो कहीं महिलाओं से हुई मारपीट, देह व्यापार के विरोध पर विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास, पत्नी की हत्या कर पति फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव मेद्पुर में घरेलू कलह के कारण पति ने अपनी की गला दबा कर हत्या कर दी। पिता को हत्या करते देख बेटी ने शोर मचाया तो लोगों ने पकड़ कर आरोपी पति की पिटाई कर दी, जब तक पुलिस मौके पर आती आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

हनीफ की बेटी फरजाना उम्र करीब 45 वर्ष की उसके पति नसरुद्दीन पुत्र रशीद निवासी पचपेड़ा जब अपनी पत्नी की हत्या कर रहा था तभी बेटी समरीन ने शोर मचाते हुए आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी। जिसके चलते लोगों ने आकर पति की जमकर धुनाई की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों को चकमा देकर आरोपी नसरुद्दीन मौके से फरार हो गया।

इस संबंध में मृतक के बेटे तालिब शहजाद फैजान और तीनों बेटियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नसरुद्दीन घरेलू विवाद को लेकर काफी दिनों से उसकी मां से मारपीट करता आ रहा था। जिसके चलते गांव के गणमान्य लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी दबंगई दिखाते हुए सोमवार को उसकी मां को अकेला घर में पाकर दूसरी मंजिल पर ले जाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।

सूचना पर पहुंचे सीओ सदर देहात देवेश सिंह ने मामले की जानकारी करते हुए शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही सीओ देहात का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। मेदपुर गांव में हनीफ पुत्र नसरुद्दीन की शादी पचपेड़ा निवासी फरजाना से हुई थी।

दोनों के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। छह बच्चे होने के कारण पति, पत्नी में अक्सर विवाद रहता था। बताया जा रहा है कि पति, पत्नी के विवाद के कारण सास नसरीन घर छोड़कर अपने मायके जाकर रहने लगी। सोमवार को जब फरजाना और बच्चे घर में अकेले थे तब नसुरुद्दीन ने मौके का फायदा उठाकर पत्नी की हत्या कर दी।

ट्रक ने महिला को कुचला, मौत

परतापुर: रिठानी में सोमवार अपराह्न रोड पार कर रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कुछ समय के लिए दिल्ली रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को साइड कराकर जाम खुलवाया और पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भेज दिया।

हापुड़ निवासी 30 वर्षीय चांदनी पत्नी सुनील सोमवार को शारदा एक्सपोर्ट में नौकरी की तलाश में गई थी। जब वह वहां से घर आने के लिए रोड पार कर रही थी। तभी मेरठ से दिल्ली की और जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चांदनी को कुचल दिया। ट्रक का पिछला पहिया चांदनी के सिर के ऊपर से निकल गया। चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दिल्ली रोड पर जाम लग गया।

जिसको पुलिस ने महिला के शव को हटवाकर सुचारु कराया। चांदनी के परिजनों ने बताया कि चांदनी का पति सुनील नशेड़ी है। वह बुआ सविता निवासी रिठानी के यहां आई थी और नौकरी की तलाश में थी। चांदनी के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

देह व्यापार का विरोध करने पर पत्नी को जलाया

देह व्यापार करने का विरोध करने पर महिला को पति ने पेट्रोल डालकर जलाया। महिला ने एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद स्थित बुनकर नगर निवासी युवती की शादी बुलंदशहर के गुलावठी निवासी अनवर से हुई थी। दंपती के दो बेटी व दो बेटे हैं। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और उसका भाई दहेज के लिए परेशान करते थे।

आरोप है कि पीड़िता के माता-पिता की मौत के बाद अनवर और उसके भाई ने देह व्यापार करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे पेट्रोल जिंदा जलाने की कोशिश की। शोर सुनकर आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं ।

नानी से मिलने आई किशोरी घर से लापता

लिसाड़ी गेट में परिवार वालों के साथ नाना नानी से मिलने आई 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। किशोरी के नहीं मिलने पर किशोरी के परिजनों ने पास की ही रहने वाली एक महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला देह व्यापार का धंधा करती है और किशोरी को गायब करने में उसी का हाथ है। गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दोताई निवासी मुस्कान 14 वर्ष शनिवार को अपने परजनो के साथ ग्राम फतेउल्लापुर में अपने नानी नाना से मिलने आई थी।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे मुस्कान घर के बाहर से संगदिग्घ परिस्थितियों में गायब हो गई। पीड़ित परिवार वालों ने मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हो गई है। 2 दिन से लापता 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया, तो पीड़ित परिवार वालों ने थाने पहुंचकर पड़ोस की रहने वाली एक महिला पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि महिला किशोरी को गायब कर देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहती है।

बेटे के अवैध संबंध को लेकर हुई महिला की हत्या

मेरठ: पति से अलग रह रही महिला के अपने सहकर्मी के साथ चल रहे अवैध संबंधों से परेशान होकर सहकर्मी के पिता ने हस्तिनापुर में भद्रकाली मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर लेकर आए महिला की चलती कार में गला काट कर हत्या कर शव को नहर पटरी पर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बेटा फरार चल रहा है।

मृतका मीनू पत्नी लवली निवासी इन्द्रापुरम थाना परतापुर की बीस मई को गला रेतकर हत्या कर शव को भद्रकाली चौकी क्षेत्र में नहर पटरी पर फेंक दिया था। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मृतका मीनू आधार कार्ड से लोन कराने का काम करती थी, जिसका सहयोग एवं फाइल का काम सहयोगी अर्जुन पुत्र मनोज निवासी लल्लापुरा नई बस्ती थाना टीपीनगर करता था। मीनू अपने पति लवली चौधरी के साथ ग्राम पूठा थाना टीपीनगर में रहती थी।

जहां तीन-चार माह पूर्व मीनू एवं लवली चौधरी का अपने परिवारवालों से झगड़ा हो गया था, जहां झगडेÞ में लवली चौधरी व अर्जुन को भी चोट आ गयी थी। अर्जुन के पैर में चोट लगने पर अभी तक प्लास्टर चढ़ा है तथा बिस्तर पर ही बीमार अवस्था में पड़ा है। अर्जुन व मीनू दोनों का एक दूसरे से नजदीकी प्रेम प्रसंग का रिश्ता बना हुआ था। अर्जुन मीनू के प्यार में घरवालो को भी कुछ नही समझता था।

घर वाले मीनू से बहुत नफरत करते थे लेकिन यह घर पर आती जाती रहती थी। अर्जुन की हालत देखकर अर्जुन के पिता मनोज व भाई अरुण ने मीनू को अर्जुन के रास्ते से हटाने की योजना बनाते हुए अर्जुन के स्वस्थ होने की कामना के लिए भद्रकाली माता मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के बहाने मीनू को गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नंबर यूपी-15ईटी 7793 से लेकर आये तथा प्रसाद चढ़ाने के पश्चात चलती गाड़ी में मीनू का चाकू से गला रेत कर हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया

और घर पहुंचकर गाड़ी को गंगा कालोनी में खड़ा कर दिया। साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मनोज की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को बरामद कर गाड़ी के अन्दर से पायदान के नीचे से चाकू बरामद किया गया।

दूसरी शादी करने जा रहे प्रेमी युगल को पीटा

मेरठ: पत्नी व दो महीने की बच्ची को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी करने जा रहे प्रेमी युगल को घर वालों ने कमिश्नरी चौराहे पर पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को अलग किया और थाने ले गई। पूर्वा शेखलाल निवासी जितेंद्र गौतम शादीशुदा है। वह अपनी पत्नी सुष्मिता और दो माह की बेटी के साथ दिल्ली में रहता है।

सिविल लाइन क्षेत्र की सुभाषपुरी में रहने वाली युवती से जितेंद्र का प्रेम प्रसंग चल रहा है। जितेंद्र ने युवती की भी दिल्ली में नौकरी लगवा दी थी। जिसका पता सुष्मिता को चल गया। सुष्मिता व युवती के परिवार ने जितेंद्र को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी युगल ने बात करनी नहीं छोड़ी। इस बीच जितेंद्र युवती को लेकर फरार हो गया। उन्होंने दिल्ली में प्रेम विवाह करने की कोशिश की, लेकिन मना कर दिया गया।

सोमवार को कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जितेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ विवाह करने आ रहा था। तभी कमिश्नरी चौराहे के पास प्रेमिका के परिवार ने जितेंद्र और युवती को पकड़ लिया। उन्होंने जितेंद्र और युवती की जमकर पिटाई की। जिस वजह से पुलिसकर्मी दोनों परिवार को थाने लेकर आ गए। युवती की मां का कहना है कि शादीशुदा होने के बावजूद जितेंद्र ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी नांक कटवा दी है। अब हम लोग तुझे नहीं छोडेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments