नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। देश की जानी-मानी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीएमडी डॉ. साइरस पूनावाला को अचानक दिल का दौरा पड़ा। तत्काल उन्हें पुणे के एक अस्पताल में उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई। डॉक्टरों ने कहा है कि पूनावाला की हालत में अब सुधार है।
आपको बता दें कि साइरस पूनावाला की कंपनी ही कोरोना वायरल की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ बनाती है। 82 साल के साइरस पूनावाला को 16 नवंबर को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें फौरन रूबी हॉल क्लीनिक हॉस्पिटल ले जाया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि पूनावाला की डॉ. परवेज ग्रांट, डॉ. मैकले और डॉ. अभिजीत खारडेकर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई है। वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य अब अच्छा है।
… तो ये हैं साइरस पूनावाला
साइरस पूनावाला देश के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भी शुमार रहे हैं। ‘फोर्ब्स इंडिया’ की 100 अमीरों की लिस्ट में डॉ. पूनावाला को 10वां स्थान मिला था। करीब 83,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक, पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। कोरोना समेत तमाम बीमारियों की वैक्सीन बनाती है।