Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeNational NewsDainik Janwani Live Update: कहीं EVM खराब तो कहीं मतदान का बहिष्कार,...

Dainik Janwani Live Update: कहीं EVM खराब तो कहीं मतदान का बहिष्कार, नौ बजे तक 12 फीसदी हुआ मतदान, यहां मतदान का किया बहिष्कार

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। पश्चिमी यूपी की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वहीं, सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान सहारनपुर में सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। नकुड़ के सरूरपुर तगा के बूथ संख्या 227, बिहारीगढ़ के सतपुरा के बूथ संख्या 300, नागल के बढ़ेडी कोली बूथ संख्या 284, गांव खजूरवाला के बूथ संख्या 268, नागल के मीरपुर मोहनपुर गांव के बूथ संख्या 276 और 277, नकुड़ के केएलजीएम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 307, नानौता के राजकीय महाविद्यालय के बूथ संख्या 317 पर ईवीएम मशीनें बंद होने से मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा। तीतरों के ग्राम ककराला में ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनदेखी का आरोप लगाकर सुबह ही मतदान का बहिष्कार कर दिया। कोई व्यक्ति भी वोट डालने के लिए नहीं पहुंचा। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मतदान शुरू कराया।

शामली के झिंझाना में बूथ नंबर 65 पर ईवीएम मशीन लगभग 15 मिनट बंद रही। जिस कारण मतदान नहीं हो सका। बाद में टेक्नीशियन ने मशीन को ठीक किया। तब जाकर मतदान शुरू हुआ। बूथ नंबर 68 पर करीब तीन घंटे में मात्र 35 वोट ही पड़ी है। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बिल्कुल नहीं है। बूथ पूरी तरह खाली है। झिंझाना में कस्बे के कन्या जूनियर हाई स्कूल में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात फोर्स को चाय-नाश्ता, खाना कुछ भी उपलब्ध नहीं हुआ। रात से उन्होंने कोई भोजन नाश्ता नहीं किया है। वह भूखे ही ड्यूटी पर तैनात है।

सड़क निर्माण के लिए अनशन जारी, शुरू नहीं हुआ मतदान

मुजफ्फरनगर में बेहड़ा-टंढ़ेडा मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी है। इसको लेकर अभी तक सुबह से इस केंद्र पर मतदान भी नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर ही रात गुजारी है।

गांव टंढ़ेड़ा के लोग लंबे समय से गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे है। सड़क निर्माण नहीं हो से बृहस्पतिवार को ग्रामीण गांव में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर अनशन पर बैठ गए। देर शाम नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद पूरी रात ग्रामीण अनशन पर ही बैठे रहे। वहीं, जिले भर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, लेकिन टंढ़ेड़ा में अनशन वाले केंद्र पर अभी तक मतदान शुरु नहीं हो सका है। मौके पर ककरौली थाना पुलिस भी मौजूद है। इस दौरान पूर्व प्रधान धर्मेंद्र, दुर्गेश, विजयकांत, इरफान, मोहम्मद अली, रणवीर, यशपाल, मोनू, ब्रह्मपाल, पूर्व प्रधान पवन सिंह, बालिस्टर मौजूद रहे।

9 बजे तक मतदान

बिजनौर लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 12.37

नगीना लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 13.91

शामली में नौ बजे तक 9.2 फीसदी मतदान

शामली जिले में सुबह नौ बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में धीमी गति से मतदान चल रहा है।

सहारनपुर जनपद में नकुड़ में एसडीएम संगीता राघव ने मतदान किया। वहीं, नगर विधायक राजीव गुम्बर ने एसएएम इंटर कॉलेज में वोट डाला।

मुजफ्फरनगर में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने मतदान किया। उधर, बिजनौर में विधायक रूचि चौधरी और उनके पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी ने मतदान किया।

मेरठ के हस्तिनापुर में मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर लंबी लाइन लगी। सरधना में मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी मतदान चल रहा है। कमिश्नर व आईजी निरीक्षण करने निकले हैं। आईजी और कमिश्नर चौबीसी क्षेत्र में पहुंचे हैं।

बहसूमा में सभी बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है। वहीं, प्रशासन ने बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मवाना में सुबह के समय लोग कम ही वोट डालने के लिए निकले हैं। पिंक बूथ खाली पड़ा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments