नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टेलीविजन पर हंसी से लोटपोट करने वाला शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ तो सभी को याद होगा। इस कॉमेडी शो ने दर्शकों को इतना एटंरटेन किया है कि आज लोग इसके कैरेक्टर से लेकर,उनकी अदाकारी को याद करते हैं। लेकिन हाल ही में ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उल्टन पलटन’ जैसे शो के राटर मनोज संतोषी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, मनोज इस वक्त एक गंभीर बीमारी से जूझ रहें हैं।
यह जानकारी एफआईआर (FIR) शो के लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दर्शकों तक दी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने राइटर का पुराना वीडियो साझा किया और कहा कि, उनकी हालत गंभीर है और फैंस उनके लिए दुआ करें। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस को को झटका लगा है।
वीडियो में कविता ने फैंस से दुआ करने के लिए कहा
” title=””>दरअसल, कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मनोज संतोषी के लिए फैंस को दुआ करने के लिए कह रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है। इस दौरान उन्होंने लिखा है कि, “आप उन्हें ‘भाभी जी घर पर हैं, ‘हप्पू पलटन’, ‘जीजा जी छत पर’, ‘मैडम मे आई कम इन’, ‘एफआईआर’ के आखिरी कुछ एपिसोड, ‘ऑफिस ऑफिस’ और कई अन्य कॉमेडी शो के लेखक के रूप में जानते होंगे। आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कहती हूं क्योंकि वे खराब लीवर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
View this post on Instagram
” title=””>Shilpa Shinde के लिए सलाम कि वो देखभाल कर रही: कविता कौशिक
आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि, ‘आज मैं आप सबसे मनोज संतोषी के लिए दुआ करने को कह रही हूं। वो हॉस्पिटल में हैं और उनका लीवर बुरी तरह खराब है। बिनायफर कोहली और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है। प्लीज इस बेहतरीन इंसान के लिए प्रार्थना करें। शिल्पा शिंदे को सलाम कि वो उनकी देखभाल कर रही हैं।
चलिए सभी मिलकर उनके लिए दुआ करें कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।’ ‘वह कई और साल तक ऐसे ही शोज लिखते रहें। दुनिया को उनका और अधिक टैलेंट देखने को मिले। काश! इस टीम को अपना दोस्त खोना न पड़े।’ जैसे ही कविता कौशिक ने इसे पोस्ट किया है। उसके बाद फैंस लगातार कमेंट में राइटर के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।