Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

नहटौर में दैनिक जनवाणी कार्यालय का शुभारंभ

  • बिजनौर भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

नहटौर: नगर में दैनिक जनवाणी समाचार पत्र के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ बाबी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखबार की दुनिया में दैनिक जनवाणी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वह सच्चाई के साथ खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है। इस मौके पर नगर के अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

नहटौर नगर में धामपुर नहटौर मार्ग पर मोहल्ला जोशीयान में सोमवार को दैनिक जनवाणी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाबी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनवाणी परिवार की ओर से दैनिक जनवाणी के ब्यूरो चीफ बृजवीर चौधरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ बाबी को जनवाणी परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

30bij12 scaled

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भुपेंद्र उर्फ बाबी ने कहा कि नगर नहटौर में जनवाणी के अखबार का अफिस खुलने एक बहुत अच्छी बात है। यदि अखबार का अफिस नगर में मौजूद है तो किसी भी पीड़ित को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और वह कार्यालय में जाकर अपनी बात को बता सकता है और वह आशा करते हैं कि दैनिक जनवाणी अखबार पीड़ित की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करेगा।

उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में दैनिक जनवाणी समाचार पत्र ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वही कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री विनीता शर्मा ने नहटौर संवाददाता विशाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि नगर में कार्यालय बना कर नगर वासियों के लिए भी बहुत अच्छा संदेश है। व्यापारी कपिल शर्मा ने भी जनवाणी परिवार को बधाई दी।

इस मौके पर जनवाणी परिवार की ओर से धामपुर तहसील प्रभारी भूपेंद्र शर्मा, कोतवाली देहात से राहुल चौधरी, झालू से विकास अग्रवाल, धामपुर से विमल चौहान, राजकुमार, स्योहारा से रियाज उल हक उर्फ प्रिंस, सलमान, व्यापारी नेता कपिल शर्मा, नागेंद्र त्यागी, मोहम्मद शमी, अशोक चंद्र, वैभव गोयल, डा. एके दक्ष, शहजाद मलिक, जहांगीर भारती, देवेंद्र चौधरी, नीरज भारद्वाज, ऋषभ जैन, अर्पित गुप्ता, मनोज शर्मा, अनुज शर्मा, अंकुर शर्मा, अंकुर जैन, विकास शर्मा, जतिन शर्मा, साजन शर्मा और सोनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajat Kapoor Birthday: निर्देशक रजत कपूर का 63वां जन्मदिन आज, फिल्म निर्देशन के लिए मिले नेशनल अवार्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए अधिकारियों ने छपरौली में डेरा डाला

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: छपरौली कस्बे के श्री विद्या मंदिर...
spot_imgspot_img