Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

दंगल गर्ल दिव्या काकरान को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव में जश्न का माहौल

  • अर्जुन अवार्ड लेकर घर पहुंची दिव्या का पूजा-पाठ से किया स्वागत

मुख्य संवाददाता |

बागपत: कॉमनवेल्थ व एशियन चैंपियनशिप में देश की झोली में पदक डालने वाली दंगल गर्ल अब अर्जुन अवार्डी बन गई है। अर्जुन अवार्ड मिलते ही आंखों में आंसु भी आए और खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा।

मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव निवासी महिला पहलवान दिव्या काकरान को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। अवार्ड लेकर घर पहुंची दिव्या को उनकी मां ने आरती उताकर पूजा-पाठ के साथ स्वागत किया।

पुरस्कार मिलने के बाद दिव्या के घर जश्न का माहौल है। दिव्या के घर भी बधाई देने वालों का तांता है और सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से भी दिव्या को बधाई दी जा रही है। दिव्या ने सभी का आभार जताया।

मुजफ्फरनगर जनपद के पुरबालियान गांव निवासी सूरजवीर की बेटी दिव्या काकरान कुश्ती में प्रतिभा का परचम लहरा रही है। कॉमनवेल्थ, एशियाड, एशियन चैंपियनशिप आदि प्रतियोगिताओं में देश की झोली में पदक डालकर वह ओलंपिक में देश की उम्मीद बन गई है।

48
दिव्या को तिलक लगाकर स्वागत करती मां।

दंगल से शुरू हुए दिव्या के करियर में हर कदम पर संघर्ष की गाथा लिखी गई। संघर्ष के दावपेंच के बीच वह अपनी दांवपेंच नहीं भूली और आज दंगल गर्ल से अर्जुन अवार्डी बन गई है।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिव्या काकरान को भी अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली में विज्ञान भवन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आनलाइन हुए इस कार्यक्रम में महामहीम राष्ट्रपति ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।

50
अर्जुन अवार्डी बनने के बाद परिजनों के साथ दिव्या।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दिव्या को अर्जुन अवार्ड का प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र लेकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आंखों में खुशी की आंसू भी निकल आए। प्रमाण पत्र लेकर वह घर पहुंची तो मां संयोगिता ने बेटी की पूजा-पाठ की और फूल माला से उसका स्वागत किया।

टीका लगाकर भविष्य में और मेहनत के लिए प्रेरित किया। दिव्या ने प्रमाण पत्र अपने पिता सूरजवीर व माता संयोगिता का सौंपा और आशीर्वाद लिया। दिव्या के घर आते ही सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर में जश्न का माहौल हो गया। दिव्या के पिता सूरजवीर ने बातचीत करते हुए बताया कि इस पल को वह कभी नहीं भुला पाएंगे।

51
अर्जुन अवार्ड के प्रमाण पत्र को माता-पिता को सौंपती दिव्या काकरान।

बेटी को पहलवान बनाने के लिए जो कदम बढ़ाया था आज वह सफल होता नजर आया है। बेटी के अर्जुन अवार्डी बनने पर उन्हें बेहद गर्व है और खुशी है। उन्होंने कहा कि अब बेटी के हाथ में वह ओलंपिक का गोल्ड देखने की उम्मीद लगा रहे हैं। दिव्या भी उनकी उम्मीद को पूरा करने की तैयारी में जुटी हुई है।

सूरजवीर ने कहा कि उन्होंने संघर्ष और मुफलिसी के बीच बेटी को अखाड़े में उतारा था। बेटी ने भी हमेशा उनकी उम्मीदों को पूरा किया है और आगे भी करेगी।

मेरे लिए यह भावुकता के पल: दिव्या

अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान पुरस्कार मिलने के बाद भावुक भी हो गई। क्योंकि पिछले साल भी उनका नाम सूची में नहीं आ पाया था, जबकि कॉमनवेल्थ में पदक जीतकर देश को खुशी मनाने का अवसर दिया था। अर्जुन अवार्ड का प्रमाण पत्र मिलने के बाद दिव्या ने प्रेमनाथ अखाड़े, रेलवे, खेल मंत्रालय का आभार जताया और सफलता का श्रेय कोच विक्रम सिंह, माता-पिता, भाई व अन्य परिजनों को दिया। दिव्या ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। यह पल मेरे लिए बहुत भावुकता के पल हैं। जो उम्मीद मेरे माता-पिता ने मुझसे लगाई थी वह पूरी कर रही हूं, देश को जो उम्मीद थी वह पूरी कर रही हूं। आगे भी देशवासियों के प्यार और आशीर्वाद से पदक जीतने का प्रयास करूंगी।

स्वागत समारोह स्थगित किए

अर्जुन पुरस्कार के बाद दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली और स्वागत समारोह में प्रतिभाग नहीं करने की जानकारी दी। दिव्या ने कहा कि मेरे के लिए सबसे सर्वोपरि मेरा देश है। जिस कारण कोरोना के चलते वह सभी स्वागत कार्यक्रम स्थगित करती है। दिव्या ने कहा कि पहले सब कुछ ठीक हो जाए। दिव्या ने अपील करते हुए कहा कि उम्मीद है कि सभी का प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहेगा।

खेलों को अपनाने की अपील

अर्जुन अवार्डी दिव्या ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों को अपनाने की अपील भी की है। दिव्या ने खेल दिवस की बधाई दी और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से अपील की है कि वह कोई न कोई खेल जरूर ज्वाइन करें। खेल से सर्वांगीण विकास होता है। शरीर भी फिट रहता है और मान भी स्वस्थ्य होता है। दिव्या ने अपील की कि खेल के माध्यम से अपने माता-पिता, स्कूल व देश का नाम रोशन करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img