जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: नगर पंचायत पचपेड़वा के पुराने 12 वार्डो में जल निकासी की समस्या बनी हुई है , मेन सड़क पर तो साफ सफाई होती है वही पूर्व मरही माता वार्ड जगदीश सोनी के मंदिर से जलील होटल के पीछे बने नालों की सफाई कई वर्षो से नहीं हुआ है ,नई बाजार में पुराने हाल के पास घरों का पानी सड़क पर बजबजा रहा है,जिससे डेंगू फैलने से बीमारी की समस्या बनी हुई है।
बरसात में नगर पंचायत पचपेड़वा के मेन बाजार की हालात और खराब रहता है, वर्तमान में ग्रामों का विस्तार होने से 16 वार्ड हो गया है, जिससे नगर पंचायत की आबादी बढ़कर लगभग 27000 के करीब है, नगर निकाय चुनाव का आचार संहिता अभी नहीं लागू हुआ है,चेयरमैन प्रतिनिधि मंजूर आलम ने बताया हम जनता के सेवक है।
पूरे नगर में कोई भी समस्या हमारे जानकारी में आती है,उसका समाधान वर्तमान चेयरमैन और हम करते है,सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ा कर सफाई कार्य प्रति दिन कराया जा रहा है,इस बारे में अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर अनीता शुक्ला ने बताया नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या है, उसके लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है,पुराने ढर्रे पर नाली बना है,नाली पट जाने के कारण सड़क पर जलजमाव हो जाता है ,इसके लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया
गया है।