Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

Delhi News: दिल्ली सरकार का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा! एक्स पर साझा की खुशखबरी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को दिल्ली सरकार ने हजारों बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। बताया जा रहा है​कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। आज दिल्ली सरकार की और से दिल्ली में 80,000 वृद्धा पेंशन खोली जा रही है। दिल्ली में बुज़ुर्गों की पेंशन हमने फिर से शुरू करा दी है। अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएंगे।

एक्स पर लिखा पोस्ट

दरअसल, एक्स पर पोस्ट करते हुए आप ने लिखा कि बुजुर्गों को उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने तोहफा दिया है। अब दिल्ली के पांच लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये तक की पेंशन मिलेगी।

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी!

वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। 80 हजार बुजुर्ग पेंशन खुल रही हैं। अब कुल पांच लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

केबिनेट ने इसे पास किया है और दिल्ली सरकार ने इसमें सुधार किया है। बीते 24 घंटे में 10 हजार आवेदन आ चुके हैं। 2015 में सरकार बनने के बाद हमने पेंशन को बढ़ाया है। देश के अंदर सबसे ज्यादा पेंशन दिल्ली के अंदर है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img